PPP Update Online : हरियाणा में परिवार पहचान पत्र की ग़लतियों को ठीक करवाने के लिए सरकार ने दोबारा दिया मौक़ा, इस तरीक़े से ठीक करवा सकते है ग़लतियाँ

home page

PPP Update Online : हरियाणा में परिवार पहचान पत्र की ग़लतियों को ठीक करवाने के लिए सरकार ने दोबारा दिया मौक़ा, इस तरीक़े से ठीक करवा सकते है ग़लतियाँ

 वर्तमान में हरियाणा में सभी काम परिवार पहचान पत्र (PPP) के माध्यम से किए जा रहे हैं
 | 
c x

PPP Update Online :-  वर्तमान में हरियाणा में सभी काम परिवार पहचान पत्र (PPP) के माध्यम से किए जा रहे हैं। चाहे किसी योजना का लाभ हो या फिर CET में सामाजिक आर्थिक मानदंड के अंक प्राप्त करना हो सब कुछ परिवार पहचान पत्र के डेटा मिलान से ही संभव हो रहा है. ऐसे में कई परिवार ऐसे हैं जिनकी परिवार पहचान पत्र में गलतियां है। किसी का नाम गलत है तो किसी की वार्षिक आय में गलती है।

चलाए जाएंगे तीन दिवसीय अभियान

ऐसे में हरियाणा सरकार की तरफ से एक बड़ा फैसला लिया गया है जिसके अनुसार परिवार पहचान पत्रों में दर्ज त्रुटियों को ठीक करने के लिए पूरे प्रदेश में तीन दिवसीय बड़े अभियान चला जायेंगे। आपको जानकारी दें दें इन त्रुटियों को ठीक करने के लिए पूरे हरियाणा प्रदेश में 28, 29 और 30 अप्रैल को जिला स्तर पर Camp लगेंगे। जिलों में भी गांव स्तर पर शिविर आयोजित होंगे। इन शिविरों के आयोजन की जिम्मेदारी जिला उपायुक्तों और अतिरिक्त जिला उपायुक्तों को सौंपी गई है।

पहले भी लगाए जा चुके हैं शिविर

संबंधित जिलों के विधायक और जनप्रतिनिधि यदि इन शिविरों में शामिल होना चाहते हैं तो यह है उन पर आधारित रहेगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देश पर परिवार पहचान पत्रों में Mistakes ठीक करने की मुहिम शुरू हो चुकी है. इससे पहले भी ऐसे कैंप लगाए गए थे, जिनमें लाखों लोगों का डाटा ठीक किया गया था। 

विपक्ष हर बार बनाता है बड़ा मुद्दा

विपक्ष हर बार परिवार पहचान पत्रों की त्रुटियों को  बड़ा मुद्दा बनाता रहा है, जबकि परिवार पहचान पत्र योजना (Parivar Pehchan Patra Scheme) मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दिल के बेहद नजदीक है. हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना के अंतर्गत 14 Digits के विशिष्ट पहचान पत्र का लक्ष्य नागरिक केंद्रित सेवाओं के उचित बंटवारे के साथ- साथ भ्रष्टाचार (Corruption)  को कम करने और राज्य के नकली लाभार्थियों का पता लगाने तथा इस योजना में पारदर्शिता लाना है।