सिरसा ज़िले के इस स्टेट हाइवे का 5 साल बाद अब पूरा होगा निर्माण कार्य, 33 करोड़ की लागत से पूरा होगा काम

home page

सिरसा ज़िले के इस स्टेट हाइवे का 5 साल बाद अब पूरा होगा निर्माण कार्य, 33 करोड़ की लागत से पूरा होगा काम

 सिरसा-रानियां-जीवननगर स्टेट हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों के लिए राहत भरी खबर है।
 | 
सिरसा ज़िले के इस स्टेट हाइवे का 5 साल बाद अब पूरा होगा निर्माण कार्य

 सिरसा-रानियां-जीवननगर स्टेट हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों के लिए राहत भरी खबर है। जानलेवा गहरे गड्ढों में तब्दील हो चुके इस रोड के निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी बीएंडआर ने 33 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा है। अब मुख्यालय से मंजूरी मिलते ही इस रोड का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। एक से डेढ़ माह के बीच यह सारी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। अब भी यह सड़क टुकड़ों में ही बनेगी। इस दौरान पहले से छोड़े गए हिस्से को ही बनाया जाएगा।

सिरसा से रानियां और आगे जीवननगर तक इस रोड को बनाया जाना प्रस्तावित है। सिरसा-रानियां-जीवननगर के बीच रोड का जो हिस्सा पहले बन चुका है, उसे फिर से नहीं बनाया जाएगा। जो हिस्सा छोड़ा गया उसी निर्धारित हिस्से को ही बनाए जाने की ही तैयारी है। अधूरे हिस्से की चौड़ाई 7 मीटर से 10 मीटर तक किया जाएगा। इस रोड के जिस हिस्से का निर्माण किया गया था। उसे करीब 5 साल का वक्त हो गया है।

अधूरा काम छोड़ने पर लोगों ने जताया था विरोध
वर्ष 2019 के चुनाव से पहले यह रोड टुकड़ों में बनी थी। सिरसा चुंगी से लेकर गांव भंबूर तक इस रोड को बनाया गया। भंबूर से लेकर नानकपुर तक के रोड का हिस्सा छोड़ दिया गया। आगे नानकपुर से चकराईयां गांव तक रोड बना दी गई। चकराईयां से ओटू हेड, ओटू हेड से गांव ओटू, ओटू से अभोली, अभोली से गोबिंदपुरा और गोबिंदपुरा से रानियां में बीच-बीच में से रोड का कुछ हिस्सा बना हुआ है तो कुछ हिस्सा अधूरा छोड़ दिया गया। टुकड़ों में रोड निर्माण को लेकर लोगों ने एतराज जताया, लेकिन विभाग ने किसी की नहीं सुनी। इसका परिणाम यह हुआ कि छोड़े गए मार्ग में जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए। अब यह गड्ढे इतने गहरे हो चुके हैं कि जानलेवा साबित हो रहे हैं। नानकपुर के पास सड़क में इतने गहरे गड्ढे हैं कि यहां से गुजरते वक्त वाहन असंतुलित होकर गलत दिशा में चला जाता है, जिससे हादसों का डर बना रहता है।

अधूरे हिस्सों को किया जाएगा चौड़ा
रानियां से सिरसा की तरफ जाएं तो गांव गोबिंदपुरा, अभोली, ओटू, नानकपुर, भंबूर सहित छह के करीब गांव आते हैं। इसके अलावा नानकपुर के पास ढाणी काहन सिंह सहित दर्जनों ढाणियां इसी हाईवे पर आती हैं। रानियां वासियों सहित इन गांवों व ढाणियों के लोग रोजाना सिरसा इसी मार्ग से आते-जाते है। प्रतिदिन विद्यार्थी रानियां से सिरसा पढ़ाई करने के लिए सिरसा जाते हैं। रानियां हलके अंतिम छोर पर बसे गांव बणी से भी लोग सिरसा आने-जाने के लिए इसी हाईवे पर सफर करते हैं। मार्ग वन वे होने की वजह से वाहन चालकों को भारी परेशानी होती है।

परेशानी लोगों की जुबानी
राजकुमार, मखन राम, गुरमीत सिंह, राकेश कुमार ने बताया कि विभाग अधूरे पड़े हिस्सा का निर्माण करवाना चाहता है, लेकिन ग्रामीणों की मांग है कि इस पूरे रोड को नए सिरे से बनाया जाए। पहले जो हिस्सा बनाया गया था उसे करीब 5 साल का समय हो गया है। इसलिए उसकी समय सीमा ज्यादा नहीं रहने वाली है। अब फिर से अधूरे रोड बनाए जाएंगे। कुछ समय बाद वाहन चालकों के लिए फिर से परेशानियां शुरू हो जाएगी।

सिरसा-रानियां-जीवननगर रोड के निर्माण के लिए 33 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेजा गया है। इसमें रोड के जो हिस्सा निर्माण कार्य से अधूरा है सिर्फ उसका ही निर्माण कार्य होगा। जो बना हुआ है उसका नहीं। रोड की चौड़ाई 7 मीटर से बढ़ाकर 10 मीटर की जाएगी। इसकी मंजूरी आने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। उम्मीद है कि जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।