भारतीय ऑटो मार्केट में नई SUV ने मारी एंट्री, क़ीमत जानकर आपका दिल हो जाएगा खुश

भारत में एसयूवी सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है। कार निर्माताओं का एसयूवी पर ध्यान है क्योंकि इस सेगमेंट की कारों की बिक्री बढ़ी है। ऐसे में अब भारतीय बाजार में एक और नई एसयूवी ने दस्तक दी है। फॉक्सवैगन इंडिया ने देश में टिग्वान एक्सक्लूसिव एडिशन को लॉन्च कर दिया है।
नई Volkswagen Tiguan Exclusive Edition की एक्स-शोरूम कीमत 33.49 लाख रुपये है। यह स्टैंडर्ड टिग्वान एसयूवी के मुकाबले कुछ कॉस्मेटिक अपडेट के साथ मिलेगी। इसे दो कलर स्कीम में पेश की गई है, जो प्योर व्हाइट और ऑरिक्स व्हाइट हैं।
टिगुआन एक्सक्लूसिव एडिशन में रियर कार्गो एरिया, नए स्पोर्टी दिखने वाले 18 इंच के अलॉय व्हील, एल्युमीनियम पैडल और डायनामिक हबकैप के लिए अतिरिक्त सुरक्षा है। इसके बॉडी पैनल पर एक खास बैज भी है। Tiguan में 2.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन है जो 187 हॉर्सपावर और 320 न्यूटन मीटर का टार्क पैदा करता है। इंजन को 7-स्पीड डीएसजी ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। टिगुआन एक्सक्लूसिव एडिशन भी वोक्सवैगन के 4मोशन ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ आता है।
फॉक्सवैगन टिग्वान एक्सक्लूसिव एडिशन के लॉन्च का ऐलान करते हुए फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर आशीष गुप्ता ने कहा, “फॉक्सवैगन टिग्वान हमारी ग्लोबल बेस्ट-सेलर है ,जिसे ग्राहकों से अभूतपूर्व प्रतिक्रिया मिली है। हमें टिग्वान को अतिरिक्त डिजाइन एलिमेंट और उपयोग करने लायक फीचर्स के साथ 'एक्सक्लूसिव एडिशन' पेश करने की खुशी है. यह ज्यादा अपीलिंग है।"
Tucson, Aircross और Compass से होगी टक्कर
उन्होंने आगे कहा कि 'इसे एमक्यूबी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। फॉक्सवैगन टिग्वान स्टाइल, परफॉर्मेंस, प्रीमियम-नेस, सेफ्टी और क्लास-लीडिंग फीचर्स का एक शानदार कॉम्बिनेशन है।' नई Volkswagen Tiguan Exclusive Edition सीधे तौर पर Hyundai Tucson, Citroen C5 Aircross और Jeep Compass को टक्कर देगी।