इस एसयूवी गाड़ी ने Creta-Brezza को मार्केट में दी कड़ी टक्कर, महज़ 7.70 लाख की क़ीमत में बेच रही दमदार SUV

home page

इस एसयूवी गाड़ी ने Creta-Brezza को मार्केट में दी कड़ी टक्कर, महज़ 7.70 लाख की क़ीमत में बेच रही दमदार SUV

बीते महीने नवंबर 2022 में हुई गाड़ियों की बिक्री के आंकड़े जारी किए गए हैं। मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Baleno) देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। यह कंपनी की एक प्रीमियम हैचबैक कार है। हैचबैक के अलावा एसयूवी गाड़ियों को भी जमकर खरीदा गया है।

 | 
Top Selling SUV In November

बीते महीने नवंबर 2022 में हुई गाड़ियों की बिक्री के आंकड़े जारी किए गए हैं। मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Baleno) देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। यह कंपनी की एक प्रीमियम हैचबैक कार है। हैचबैक के अलावा एसयूवी गाड़ियों को भी जमकर खरीदा गया है।

टाटा नेक्सन (Tata Nexon SUV) एक बार फिर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है। लेकिन टॉप 10 कारों की लिस्ट में टाटा नेक्सन का पायदान इस बार काफी ऊपर पहुंच गया है। यहां हम आपको नवंबर महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली 4 एसयूवी कारों के बारे में बता रहे हैं। 

Tata Nexon

Tata Nexon बाज़ार में सबसे लोकप्रिय SUVs में से एक है, और हाल ही में इसे Baleno के बाद दूसरे नंबर पर रखा गया था। पिछले एक महीने में इस एसयूवी की 15,871 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इस एसयूवी की कीमत रुपये से शुरू होती है। 7.70 लाख। हालाँकि, मारुति सुजुकी ऑल्टो और वैगनआर दोनों ने उसी समय अवधि में अधिक इकाइयाँ बेचीं।

Hyundai Creta

अगर बात करे सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी की लिस्ट में Hyundai Creta दूसरे नंबर पर रही। वही बीते पिछले महीने इस एसयूवी की कुल 13321 यूनिट्स की बिक्री हुई है। वही नवंबर 2021 में क्रेटा की 10,300 यूनिट बिकी थीं।

Tata Punch

लिस्ट में टाटा मोटर्स की यह दूसरी एसयूवी है। पिछले एक महीने में इसकी 12,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई है। यह एसयूवी केवल एक साल पहले जारी की गई थी, लेकिन पिछले साल रिलीज हुई एसयूवी की तुलना में यह पहले ही अधिक इकाइयां बेच चुकी है।

Maruti Brezza

नए अवतार में आने के बाद मारुति ब्रेजा का शानदार रेस्पॉन्स मिला था। कई बार यह महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही। हालांकि अब इसकी बिक्री नेक्सॉन के आगे फिकी नजर आ रही है। नवंबर 2022 में ब्रेजा की 11,324 यूनिट्स बिकीं।