Bigg Boss 15: वीकेंड का वार में कौन होता है घर से बेघर, आज होगा इसका फैसला

बिग बॉस 15 अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है और अब बिग बॉस के घर में बचे लोगों के बीच कांटो का टक्कर हो रहा है। देखना यह है कि कौन इस साल बिग बॉस 15 का ताज जीतकर जाता है। इस कांटो की टक्कर के बीच आज होने वाला है एक बड़ा फैसला। जी हां आज वीकेंड का वार में देखना यह है कि आखिर कौन होता है घर से बेघर। फिलहाल बिग बॉस के घर में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट मौजूद है, जो एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। लेकिन उसके बावजूद किसी ना किसी को आज घर का रास्ता देखना ही है। फिलहाल घर में अभिजीत बिचकुले रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्य के बीच कांटो का फैसला है। देखना यह है कि इन तीनों में से कौन फिनाले तक पहुंचता है और किसे आज घर का रास्ता देखना पड़ता है।
Bigg Boss 15 में हो सकते है ये बेघर
रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि देवोलीना और राजीव दातिया घर से बाहर आ चुके है। लेकिन अभी तक चैनल इस बात की पुष्टि नहीं कर रहा है। तेजस्वी ने पिछले कंपटीशन में जीत हासिल करके टिकट टू फिनाले का रास्ता साफ कर लिया है। यही कि अब तेजस्वी बनाने में पहुंच चुकी है और बिग बॉस 15 का ताज लेने के और करीब पहुंच गई है। लेकिन अब देवोलीना, अभिजीत और रश्मि ऐसे तीन कंटेस्टेंट है जो इस टास्क में हार चुके हैं और अब इन तीनों में से कौन घर जाएगा और कौन टिकट टू फिनाले जीतता है। बता दें कि इस बात का फैसला आज मिडनाइट इविक्शन में देखने को मिलेगा।
हाल ही में लांच हुए प्रोमो के अनुसार आज देर रात को बिग बॉस इन तीनों कंटेस्टेंट को गार्डन एरिया में बुलाकर एक एक पोडियम पर खड़े होने को कहेंगे। इसके बाद जिन लोगों को दर्शकों की तरफ से कम वोट प्राप्त होंगे, उन्हें घर से बेघर कर दिया जाएगा। हालांकि प्रोमो में बस इतना ही दिखाया गया है लेकिन आज रात इस बात का फैसला हो जाएगा कि कौन घर से बाहर जाता हैं। खबर के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है, कि अभिजीत बिचकुले और देवोलीना ही घर से बाहर जाएंगे। बता दें कि अभी बिग बॉस 15 के घर में करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट, देवोलीना भट्टाचार्य, तेजस्वी प्रकाश रश्मि देसाई, अभिजीत बिचकुले और प्रतीक सहजपाल बचे हैं। देखना यह है कि आखिर ट्रॉफी कौन लेकर जाता है। और कौन बनता है इस साल के बिग बॉस 15 का विनर।