
हाल ही में बिग बॉस 15 का एक प्रोमोज सामने आया है जिसके बाद बिग बॉस 15 को लेकर कई बातें बन रही है आपको बता दें कि इस प्रोमो को देखकर साफ तौर पर यह पता चल रहा है कि इस शो में जीतने वाला कंटेस्टेंट कौन है ऐसे में अब सवाल यह उठ रहा है कि बिग बॉस 15 के फिनाले से पहले आप इस बात का पता कैसे लग गया कि बिग बॉस 15 का शो कौन जीतने वाला है और सबसे खास बात तो यह है कि इस शो के होस्ट सलमान खान को भी इस बात की कोई खबर नहीं थी वह खुद इस खबर को जानने के बाद हैरान है
राखी सावंत आई सलमान खान के निशाने में
बॉलीवुड स्टार और बिग बॉस 15 के होस्ट सलमान खान के निशाने पर आई है राखी सावंत जी हां वीकेंड के बाद के 1 एपिसोड में राखी सावंत की जमकर क्लास लेते सलमान खान नजर आ रहे हैं प्रोमो में सलमान खान राखी सावंत से कहते हैं कि तुम्हें हर कुछ पता है क्या तुम्हें यह भी पता है कि तेजस्वी को अगर टिकट बना ले भी मिल गया तो करण कुंद्रा के जीतने के चांस हो सकता है 99% गिर जाए आप मुझे बताएं कि आप तो कमा रही हैं या आप वर्डिकट दे रही हो।
राखी सावंत को सलमान खान फटकार लगाते हुए आगे कहते हैं कि आपने यह सारी चीजें बताने के लिए करण को ही आखिर क्यों चुना इस बात का जवाब देते हुए राखी सावंत कहती हैं कि वह और उनका बॉयफ्रेंड बहुत इमोशनल हो जाते हैं जिस पर सलमान कहते हैं बेसिकली अब आप यह कह रही हैं कि तेजस्वी करण के लिए ट्रेन है राखी इस बात का जवाब देती है और कहती है कि मुझे इन दोनों को पास देख कर कुछ होता है यह सुनकर सलमान राखी से कहते हैं कि यदि आपको जलन होता है तो आप इनकी तरफ मत दिखा करें।
सलमान खान कंटेस्टेंट के ऊपर भड़के
इन सब बातों के बाद सलमान खान आगे कहते हैं कि अब यह भी कह रही थी कि आप एक नेटवर्क हो जिस बात को जानती है कि जीतेंगे तो केवल करण कुंद्रा ही और या तो फिर तेजस्वी प्रकाश इसके साथ ही सलमान कहते हैं आपको यह सारी बातें कैसे पता आप कैसे जानते हैं जो लोग सो कंडक्ट कर रहे हैं उन्हें इस बात की फिलहाल जानकारी ही नहीं है तो आप इस बात को कैसे जान सकते हैं आप फिलहाल अपने आप पर ध्यान दीजिए ना कि दूसरों के ऊपर पर मेरा
राखी सावंत की क्लास लगाते हुए सलमान खान कहते हैं कि जब आप शुरुआत में घर पर आई थी तब आप इंटरटेन कर रही थी लोगों को लेकिन अब आप लगातार घर में बोरियत फैला रही हैं आपको देखकर ऑडियंस भी बोर हो रहे हैं। इस तरह से सलमान खान ने वीकेंड के बारे में राखी सावंत को जोरदार फटकार लगाया इन बातों को सुनकर राखी सावंत का चेहरा मायूस हो गया था।