
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वह दिन आ ही गया जब बिग बॉस 15 के विनर की घोषणा कि जाएगी। जी हां लोगों की सांसे थम सी गई है लोग बेसब्री से इस दिन का इंतजार कर रहे थे यह जाने के लिए की आखिर बिग बॉस 15 का ताज किसके नाम होगा और आखिरकार आज बिग बॉस 15 का नाम सलमान खान ने अनाउंस कर ही दिया। बिग बॉस 15 का विनर घोषित करते ही उनके फैंस के बीच खुशियों की लहर दौड़ पड़ी। लोग धड़ाधड़ उन्हें फेसबुक और तमाम सोशल मीडिया साइट पर बधाइयां देने लगे ।
बता दें कि पिछले शनिवार से ही बिग बॉस फिनाले की शुरुआत हो चुकी थी। पहले दिन घर से रश्मि देसाई बेघर हो गई थी। बता दें कि आज बिग बॉस फाइनल में पिछले सालों के बिग बॉस विजेता शो पर पहुंचे थे। जिनमें गौतम गुलटी, रूबीना दिलाईक, श्वेता तिवारी, उर्वशी ढोलकिया और गौहर खान शामिल थी। इन सेलिब्रिटीज ने भी स्टेज पर काफी धमाकेदार परफॉर्मेंस दिया बता।
Bigg Boss 15 का विनर बनी तेजस्वी प्रकाश
दें कि इस बार बिग बॉस 15 का ग्रैंड फिनाले वाकई में काफी शानदार रहा। सभी सेलिब्रिटीज ने स्टेज पर काफी शानदार प्रदर्शन किया। जिनमें तेजस्वी प्रकाश करण कुंद्रा और शमिता शेट्टी राकेश बापट ने एक साथ स्टेज पर परफॉर्म किया है। जो दर्शकों को बेहद पसंद आई।
बता दें कि बिग बॉस के घर की सबसे खूबसूरत जोड़ी यानी की तेजस्वी प्रकाश और करण खुदा ने राता लंबिया लंबिया सॉन्ग पर परफॉर्म किया। तो वही शमिता और राकेश बापट ने शमी शमी सॉन्ग पर शानदार परफॉर्म किया। परफॉर्मेंस के बाद बातचीत के दौरान शमिता शेट्टी ने कहा था कि प्रतीक सहजपाल यदि विनर की ट्रॉफी जीते हैं, तो उन्हें अच्छा लगेगा। और सबसे लास्ट में सलमान खान ने तेजस्वी प्रकाश का नाम विनर के रूप में घोषित किया .
तेजस्वी प्रकाश ने सब प्रतियोगियों को मात दी
हालांकि शमिता शेट्टी शो से पहले ही बाहर हो चुकी थी। जी हां उन्हें ग्रैंड फिनाले में इविक्शन का सामना करना पड़ा। हालांकि इस बात को लेकर सलमान खान ने कहा कि मैं इस बात से काफी शाक्ड हूं, लेकिन शमिता शेट्टी गेम से बाहर हो चुके हैं।
हालांकि शमिता शेट्टी के इविक्शन पर कई सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर अपने विचार भी दिए थे जिनमें गौहर खान ने कहा कि शमिता इस ट्रॉफी की हकदार थी उन्हें शुरू से बाहर नहीं होना चाहिए था। शमिता शेट्टी के बाद बिग बॉस 15 के केवल टॉप 3 कंटेस्टेंट बचे थे। जिनमें तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा और प्रतीक सहजपाल शामिल थे। हालांकि शमिता शेट्टी से पहले निशांत भट्ट ने 10 लाख से भरा हुआ पैसों का बैग लेकर शो को छोड़ने का ऑफर एक्सेप्ट किया था। जानकारी के मुताबिक इन टीम फाइनल लिस्ट वैसे ही एक फाइनलिस्ट का चयन आखिरकार हो ही गया।
pratik ko jitna chaiye tha… teja us trophy ke layak nahi hai.. puri fake hai tejasvi