Gautam Adani की मार्केट वैल्यू दो दिन में 50 अरब डॉलर कम हुई, टॉप-10 में से भी हो सकते हैं बाहर

2022 में दुनिया के तमाम अरबपतियों (Billionaires) में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले शख्स और टॉप-3 अमीरों में शामिल रहे भारतीय उद्योगपति Gautam Adani के लिए नए साल की शुरुआत खराब रही। पहले ही महीने अमेरिका से एक रिसर्च रिपोर्ट आई, जिसका 60 वर्षीय गौतम अडानी के साम्राज्य पर इतना बुरा असर हुआ कि उनकी कुल संपत्ति का पांचवां हिस्सा महज दो दिन में ही साफ हो गया। दो सत्रों में ही समूह का मार्केट कैप 50 अरब डॉलर कम हो गया है और खुद अडानी को 20 अरब डॉलर का झटका लगा है। ब्लूमबर्ग बिलेनायर इंडेक्स के मुताबिक, उनकी दौलत लगभग 20 फीसदी कम हो गई।
एक तरफ गौतम अडानी को इस साल दुनिया के सबसे बड़े रईस बनने की उम्मीद थी और अब उन्हें शीर्ष-10 की सूची बने रहना ही भारी पड़ रहा है। अमेरिकी शॉर्ट सेलर की रिपोर्ट के बाद अडानी शीर्ष-10 अरबपतियों की सूची में चौथे नंबर से सातवें पर आ गए। एक ही दिन में अडानी की संपत्ति 20.8 अरब डॉलर कम होकर 92.7 अरब डॉलर रह गई। अगर इस रिपोर्ट असर सोमवार को बाजार में फिर दिखा तो इस सूची में सातवें स्थान पर मौजूद अडानी शीर्ष अमीरों की सूची से बाहर भी हो सकते हैं।
अमेरिकी फाइनेंशियल रिसर्च फर्म ने अडानी पर लगाया था आरोप
बता दें अमेरिकी फाइनेंशियल रिसर्च फर्म ने अडानी एंटरप्राइजेस का एफपीओ खुलने से ठीक पहले एक रिपोर्ट के जरिये अडानी समूह पर ‘खुल्लम-खुल्ला शेयरों में गड़बड़ी करने और अकाउंटिंग फ्रॉड’ में शामिल होने का आरोप लगाया था।
इसके बाद 413 पेज के जवाब में अडानी ग्रुप (Adani Group) ने कहा है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ‘एक गुप्त नीयत’ से प्रेरित थी। इसका मकसद एक झूठा बाजार तैयार करना था, जिससे अमेरिकी फर्म को फायदा हो। जवाब में कहा गया है, ‘यह केवल किसी खास कंपनी पर अनुचित हमला नहीं है, बल्कि यह भारत, भारतीय संस्थानों की आजादी, अखंडता, उनकी गुणवत्ता, ग्रोथ स्टोरी और भारत की महत्वाकांक्षा पर सुनियोजित हमला है।
इतना घट गया अडानी ग्रुप का मार्केट कैप
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, Adani Group में शामिल सभी कंपनियों के शेयरों (Adani Shares) के बुरी तरह से टूटने का सिलसिला बीते दो कारोबारी दिनों से जारी है। इसके चलते भारतीय अरबपति (Indian Billionaire) ने अपनी संपत्ति में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट देखी। बिलेनियर्स इंडेक्स के आंकड़ों पर गौर करें तो अडानी ग्रुप की कंपनियों का कुल मार्केट कैप (Adani Group Market Cap) महज छह घंटों के कारोबार के दौरान ही 50 अरब डॉलर या लगभग 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा कम हो गया। इसका सीधा असर गौतम अडानी की नेटवर्थ पर पड़ा और एक झटके में ही वे दुनिया के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में चौथे पायदान से खिसककर सातवें नंबर पर पहुंच गए।
दो दिन में 2 लाख करोड़ का घाटा
गौतम अडानी की नेटवर्थ (Gautam Adani Net Worth) में बीते दो दिन में लगभग 2.11 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि इतनी रकम में आर्थिक संकट का सामना कर रहे कंगाल पाकिस्तान (Pakistan Crisis) की भूखी जनता करीब 8 महीने तक बैठकर खाना खा सकती है। यह रकम आर्थिक संकट से गुजर रहे पाकिस्तान के 8 महीने के आयात के लिए पर्याप्त है। Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक गौतम अडानी की कुल नेटवर्थ गिरकर 92.7 अरब डॉलर रह गई थी और इतनी संपत्ति के साथ वे दुनिया के सबसे अमीरों में सातवें नंबर पर थे।