
हमारे देश भारत में ऐसे बहुत से कलाकार हैं जिन्होंने एक छोटे पर्दे से खुद की शुरुआत की थी लेकिन आज वह बहुत बड़े सेलिब्रिटी बन चुके हैं उन्होंने इतना बड़ा मुकाम अपनी मेहनत और साहस के बलबूते हासिल किया है। उन्हीं में से एक मशहूर संगीतकार और गायक बप्पी लहरी है लेकिन बड़े दुख की बात है की आज वह हमारे बीच नहीं हैं।
वह न सिर्फ अपने गानों बल्कि अपने यूनिक स्टाइल के लिए भी काफी पॉपुलर थे बॉलीवुड में डिस्को और पॉप म्यूजिक का दौर यदि किसी ने शुरू किया था तो वह बप्पी लहरी ही है। बप्पी लहरी का जन्म 27 नवंबर, 1952 को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ था इनका नाम लोकेश लहरी था आज भले ही पूरी दुनिया उन्हें बप्पी लहरी के नाम से जानती हो।
कितनी सम्पति के मालिक थे बप्पी लहरी
बप्पी दा न सिर्फ अपने डिस्को म्यूजिक के लिए बल्कि बहुत ज्यादा सोना पहनना और हमेशा चश्मे लगाने के लिए भी मशहूर थे। जब उनकी मृत्यु हो गई थी तब उनके पास बेशुमार पैसा था तो चलिए अब हम जान लेते हैं वह अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ कर गए हैं। बप्पी लहिरी साल 2014 में जब बीजेपी की टिकट पर पश्चिम बंगाल के सीरमपुर से लोकसभा चुनावों मे हिस्सा लेने के लिए उतरे थे तब उन्होंने नियमों के मुताबिक एफिडेविट जमा किया था।
उस समय नॉमिनेशन फाइल करते हुए अपनी कुल संपत्ति के अलावा उन्होंने अपने घर में मौजूद सोने चांदी से जुड़ी सभी चीजों के बारे में विवरण दिया था। उस एफिडेविट के अनुसार बप्पी के पास 754 ग्राम के आसपास सोना था, जिसकी कीमत 17,67,542 लाख रुपये थी। इसके अलावा बप्पी लाहिरी के पास 5 किलोग्राम के लगभग चांदी भी थी।इस चांदी की कीमत उस समय करीब 2 लाख रुपये थी। हमने जो आपको कीमत बताई है वह काफी पुरानी है आज के समय में सोने और चांदी के भाव काफी बढ़ चुके हैं तो उनकी कीमत और भी अधिक हो गई होगी।
सोने से बहुत ज्यादा प्यार करते थे बप्पी दा
बप्पी लहिरी के पास कुल 12 करोड़ रुपए संपत्ति बताई जाती हैं यही नहीं एफिडेविट के अनुसार उनके पास 5 लग्जरी करोड़ का कलेक्शन भी है जिनमें कुछ टॉप मॉडल कार्य भी शामिल हैं । जिनमें बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसी बड़ी-बड़ी गाड़ियां हैं। उनके पास टेस्ला X कार है जिसकी कीमत भारत में ₹60लाख के आसपास है। यहीं नहीं, बप्पी ने अपने घर में हिट गानों की याद में गोल्ड प्लेटेड डिस्क कुछ सजावट के तौर पर रखा हुआ है जो कि काफी महंगा है। अब बप्पी लहरी तो इस दुनिया में रहे नहीं है तो इनकी पूरी संपत्ति का अधिकार उनकी पत्नी उनके बेटे और उनके पोतो का ही है। अब वही इनकी संपत्ति का इस्तेमाल कर रहे है।