एकता कपूर की नहीं हुई शादी ,फिर कैसे बन गयी एक बच्चे की माँ

दोस्तों टीवी इंडस्ट्री और बॉलीवुड की जानी मानी निर्माता, निर्देशक एकता कपूर एक जाना पहचाना नाम है. एकता कपूर के सीरियल पूरी दुनिया में देखे जाते है. अपने सीरियल में सास बहु की कहानी दिखाने वाली एकता कपूर की खुद की जिन्दगी बेरंग है. इतना ही नही इनकी जिन्दगी कई तरह की मुश्किलों से भरी रही है. एक समय इन्हें शादी और करियर में से अपने करियर को चुनना पड़ा था. आज वे एक बच्चे की माँ है लेकिन उनका पति कौन है और ये बच्चा किसका है ये भी कोई नही जानता है. आज हम आपको एकता कपूर की जिन्दगी से जुडी कुछ ऐसी बाते बताने वाले है जो शायद आपके होश भी उड़ा सकती है.
कॉलेज के बाद बिगड़ी एकता कपूर
एकता कपूर ने पहले अपनी स्कूली पढाई पूरी की उसके बाद कॉलेज की पढाई की थी. लेकिन इसके बाद वे घर पर रहने लगी और अपना ज्यादातर समय पार्टियों में बिताती थी. बेटी की हरकते देखकर जीतेंद्र ने एक दिन उनकी क्लास लगाते हुए उन्हें खूब डांटा था. जिसके बाद उनकी डूबती जिन्दगी की गाडी एक बार फिर पटरी पर आने लगी थी.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एकता कपूर ज्योतिष और अंक ज्योतिष में सबसे ज्यादा विशवास रखती है और इसी वजह से उनके ज्यादातर सीरियल के नाम क से शुरू होते है. एकता कपूर को प्लाईट में बैठने में भी डर लगता है. एकता कपूर धर्म और आस्था में काफी ज्यादा विशवास रखती है. उन्हें कई बार धार्मिक स्थानों पर जाते देखा जाता है.
टीवी सीरियल और फिल्मो से होती है कमाई
एकता कपूर ने टीवी इंडस्ट्री में काफी ज्यादा सालो से काम किया है और वर्तमान समय तक वे इसी लाइन में काम कर रही है. वहीँ उन्होंने 50 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मे भी बनाई है. उनके कुछ ख़ास सीरियलों में ” कसौटी जिन्दगी की, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कभी सौतन कभी सहेली, कहीं तो होगा. कसम से और किस देश में है मेरा दिल” जैसे कई सीरियल बनाये है जिनके नाम क से शुरू होते है.
बात करे अगर इनकी कमाई की तो एकता कपूर टीवी सीरियल के आलावा फिल्मो से भी कमाई करती है. वहीँ हाल ही में एकता कपूर का नया रियलिटी शो लॉकअप आया था जिसे कंगना रनौत ने होस्ट किया था. इस साल का पहला सीजन खत्म हो चूका है और इस सीजन से उन्होंने करोड़ो की कमाई की है. एकता 95 करोड़ की सम्पति की मालकिन है.