
पुराने समय में एक अभिनेत्री ने बॉलीवुड पर राज किया था तो आपको उसका नाम पता भी होगा वो अभिनेत्री थी मुमताज ,रविवार को यही मशहूर अभिनेत्री मुंबई में धर्मेन्द के घर पहुंचीं और वो भी काफी सालो बाद .जब वो घर आई तो धर्मेन्द्र और उसकी पत्नी प्रकाश कौर ने उनका दिल खोल कर स्वागत किया और बहुत देर तक बात की .ये बातचीत का दौर करीबन 3 घंटे चला ,और बात करते हुए धरमेंदर और मुमताज अपनी पुराणी यादो में खो गए ,उन्होंने अपनी फिल्मो की शूटिंग के दौरान के किस्से याद किये .
क्या बात हुई मुमताज और धरमेंदर में
इन दोनों की मुलाकात की कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है ,जिसमे से एक फोटो में धरमेंदर और मुमताज की तस्वीर है और दूसरी फोटो में धरमेंदर ,मुमताज और प्रकाश कौर की है .आपको बता दे की धरमेंदर और मुमताज दोनों ने एक साथ झील ,लोफर जैसी मशहूर फिल्मो में काम किया था .
और इन दोनों ने जिन भी फिल्मो में काम किया इन दोनों में कमाल की चेम्सिट्री थी ,लेकिन फिर मुमताज ने 1974 ने बिज़नस मेन मयूर मधुवनी के साथ शादी करके फ़िल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया था .आपको ये भी नहीं पता होगा की मुमताज की उम्र 74 साल है और उनको 11 साल पहले उनको ब्रैस्ट कैंसर हुआ था ,पर वो घबराई नहीं और उन्होंने इस बीमारी को मात भी दिया .
उसके बाद मुमताज ने इंडिया छोड़ कर लन्दन में बस गयी ,क्योकि उनकी लड़की ने फिरोज खान के बेटे फरदीन खान से शादी की और उसके बाद वो लन्दन में चले गए तो मुमताज भी उनके साथ ही रहती है .अगर धरमेंदर की बात करे तो उनकी उम्र अभी 85 साल की है और वो अभी भी पूरी तरह से फिट है ,धरमेंदर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते है और अक्सर अपनी लाइफ से जुड़े काफी विडियो भी शेयर करते है .
साथ ही साथ धरमेंदर करण जोहर की आगामी फिल्म रोकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आयेंगे ,जिसकी शूटिंग में शुरू हो चुकी है इस फिल्म में अलिया भट्ट और शबाना आजमी जैसे मशहूर कलाकार भी काम कर रहे है .