
अभी थोड़े दिन पहले नीतू कपूर अपने बेटी रिदिमा कपूर के साथ चर्चित और मशहूर शो कपिल शर्मा में आई ,इन दोनों ने इस शो में जमकर मस्ती की और अपने कुछ पर्सनल बाते भी बतायी .इस एपिसोड को बेहद जोरदार प्रोमो मेकर्स ने रिलीज़ किया है ,इस शो में नीतू कपूर ने कपूर खान दान की पोल खोल के रख दी .वो बताती है कपूर खान दान वाले बाहर से तो बहुत रोबदार नजर आते है लेकिन अंदर से एक दम लल्लू लोगो में जो कपूर खान दान की छवि बनी हुई है वो एक दम से गलत है .
क्या बताया कपूर खान दान के बारे
कपिल शर्मा शो का एक नया प्रोमो सामने आया है जिससे साफ़ है की ये शो काफी धमाकेदार होने वाला है ,और इसी शो में नीतू कपूर अपने कपूर खानदा की पोल भी खोलने वाली है .जब नीतू कपूर ने कपूर खान दान को लल्लू बताया तो उनकी बेटी रिदिमा कपूर का रिएक्शन देखने वाला था .यानि की अब इस शो में कपूर खानदान के मजेदार किस्से देखने को मिलेंगे जिनके बारे अब तक किसी को भी नहीं पता था .
इस से पहले भी एक प्रोमो सामने आया था जिसमे रिदिमा कपूर ने रणवीर कपूर का एक किस्सा सुनाया था ,और उनकी भी चोरी सबके सामने आ गयी .रिदिमा ने बताया की जब वो अपनी छुटिया बिताने इंग्लैंड गयी थी तो पीछे से रणवीर कपूर अपने गर्ल फ्रेंड को अपने घर लेकर आया था .उस वकत उनकी गर्ल फ्रेंड ने जो टॉप पहना हुआ था वैसा ही टॉप रिदिमा के पास भी है ,उस लड़की को देखने से पता लगता था की रणवीर कपूर अपने बहिन रिदिमा के कपडे अपनी गर्ल फ्रेंड को दे देता था .