
बॉलीवुड में सब तरह की खबर आती रहती है कुछ अच्छी खबरे आती है तो कुछ बुरी ,बॉलीवुड में कुछ बड़े बड़े एक्टर सारी उम्र महेनत करके अपना करियर और नाम बनाते है वही दूसरी तरफ उनके बेटे या बेटी उस नाम को दो मिनट में ही ख़ाक में मिला देते है .फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी ऐसे पिता है जिनका नाम अपने बेटो की वजह से झुक गया तो चलिए जानते है कोन कोन से है वो 5 बॉलीवुड एक्टर .
सलीम खान
फिल्म इंडस्ट्री में एक ऐसी प्रतिभा है जिन्होंने लेखन के दम पर अपना नाम बनाया है और शोले जैसे मशहूर फिल्म भी उन्होंने ही लिखी है ,और उस एक्टर का नाम है सलीम खान .लेकिन आपको बता दे की सलीम खान को अपने बेटे सलमान खान के कारण बहुत ही निचा देखना पड़ा.सलमान खान पर कोर्ट में काफी केस चल रहे है जैसे की हिट एंड रन केस ,काला हीरण मामला और वो आये दिन कोर्ट की हाजरी देते फिरते है .
सुनील दत्त
अपने जमाने के मशहूर और दिवंगत एक्टर सुनील दत्त की भी यही हालत रही है ,उनको भी अपने बेटे संजय दत्त के कारण शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा .कई मामलो के कारण संजय दत्त को जेल जाना पड़ा और सुनील दत्त बेचारे सारी उम्र उनका केस लड़ते रहे .
फिरोज खान
फरदीन खान के पिता फिरोज खान को भी अपने बेटे के कारण काफी निचा देखना पड़ा ,कुछ समय पहले फरदीन खान नशे के आदि हो गए थे और उनके पास नशे का समान भी मिला था जिसके कारण फरदीन खान को जेल की हवा खानी पड़ी थी .जिसके कारण फिरोज खान काफी परेशान हो गए थे .
शारुख खान
बॉलीवुड के किंग खान यानि की शारुख खान का नाम इस लिस्ट में ताजा ताजा ही जुड़ा है ,शारुख खान का बेटा एक पार्टी में अरेस्ट हुआ ,जब उनकी जाच की गयी तो उनके शरीर में नशा पाया गया .इसके बाद उनको कोर्ट में पेश किया गया जहा उनकी बहुत ज्यादा फजीहत की गयी .
आदित्य पंचोली
आदित्य पंचोली के बेटे भी ऐसे ही मामले में फस चुके है ,कुछ समय पहले जिया खान ने आ त्म ह त्या कर ली थी ,उस मामले में उनके लड़के का नाम आया था और इस कारण उनको जेल की हवा खानी पड़ी थी .और इस कारण आदित्य पंचोली की काफी फजीयत हुई थी .