A R rehman life style :मशहूर संगीतकार ए आर रहमान कितनी सम्पति के मालिक है

A R rehman life style :दोस्तों आज ए आर रहमान को लोग नाम से ही पहचान जाते हैं। ए आर रहमान फिल्मी जगत के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर होने के साथ-साथ संगीतकार है। ए आर रहमान का जन्म 6 जनवरी 1967 को चेन्नई में हुआ था। ए आर रहमान बहुत ही सामान्य परिवार से आते हैं और उन्होंने आज जो कुछ भी उपलब्धि हासिल की है वह खुद की कला के बलबूते पर ही हासिल की है। ए आर रहमान का म्यूजिक बॉलीवुड में सबसे महंगे म्यूजिक में पहचाना जाता है। ए आर रहमान के द्वारा संगीत की परख काफी अनोखी होती है। यही कारण है कि उनका बनाया गाना काफी ज्यादा फेमस होता है।
इस फिल्म के लिए मिला था ऑस्कर
ए आर रहमान के द्वारा रचित सबसे फेमस गीत रहा फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर का जय हो सॉन्ग। यह गाना हर दिल में बस गया था और हर जुबान पर चलने लगा था। बता दें कि इस फिल्म के लिए ए आर रहमान को 2 बार ऑस्कर अवार्ड भी हासिल हो चुके हैं। बता दें कि ए आर रहमान बहुत ही सुलझे हुए व्यक्ति हैं और वे अक्सर बाद विवादों से काफी दूर रहते हैं। ऐसा भी कहा जाता है कि ए आर रहमान को कभी किसी बात पर गुस्सा नहीं आता और वह हर समस्या को काफी शांति से समझाते हैं।
इतनी संपत्ति के मालिक हैं ए आर रहमान
आइए हम आपको बताते हैं कि आखिर कितनी संपत्ति के मालिक हैं संगीतकार ए आर रहमान। एक रिपोर्ट के मुताबिक ए आर रहमान की कुल संपत्ति 178 करोड रुपए है। ए आर रहमान के द्वारा अपनी पूरी संपत्ति खुद के बलबूते पर अर्जित की गई है। बताया जाता है कि ए आर रहमान एक फिल्म में संगीत देने के लिए 9 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। ए आर रहमान का संगीत बॉलीवुड में सबसे सर्वोच्च संगीत माना जाता है। यही कारण है कि उनके पास काम की कोई कमी नहीं है। इसके अलावा ए आर रहमान विज्ञापनों के माध्यम से भी पैसे कमाते हैं।
लग्जरी गाड़ियों के शौकीन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ए आर रहमान वर्तमान में मुंबई में रहते हैं। साल 2001 में उन्होंने मुंबई में एक घर खरीदा था जिसकी अनुमानित लागत 15 करोड़ रुपए बताई जाती है। इसके साथ ही ए आर रहमान के पास लग्जरी गाड़ी अभी है। जानकारी के मुताबिक ए आर रहमान के पास मर्सिडीज वोल्वो और जैगुआर जैसी लग्जरी गाड़ियां है।
Read More : कितनी सम्पति की मालिक है ऐश्वर्या राय