आमिर खान की बेटी इरा खान टाइट कपड़े पहन हुई उप्स मूवमेंट का शिकार, वीडियो हुआ तेजी से वायरल

आमिर खान की बेटी इरा खान अभी तक बड़े पर्दे पर नजर नहीं आई है, परंतु यह हमेशा अपने ग्लैमरस अंदाज के चलते सुर्खियों में दिखाई देती है। पिछले बीते दिनों में ईरा खान को अपने बॉयफ्रेंड के साथ बेडरूम में देखा गया था। इरा खान अपने इंस्टाग्राम पर हमेशा ही खुलेआम अपने प्यार का इजहार करती हुई दिखाई देती है, इसी के साथ अपनी बैडरूम के सीक्रेट तक शेयर करती है।
हाल ही में ईरा खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं इरा खान ने ऑलिव कलर का टॉप और ब्लैक कलर की जींस पहनी हुई है। इरा खान जैसे ही कार से उतरती है कैमरा पर्सन उन्हें पोज देने के लिए कहते हैं।
इरा खान पोज देने के लिए आगे आती है और उनकी ड्रेस खिसक जाती है। जैसे ही ड्रेस खिसकती है इरा खान की बॉडी दिखने लगती है और वह उप्स मोमेंट का शिकार हो जाती है। हालांकि इतना ही नहीं इरा खान के टॉप के नीचे की ब्रा भी दिखाई देने लगती है। इरा खान के इस टॉप में उनकी बॉडी के अंग अंग को आसानी से देखा जा सकता है। Also Read : आमिर खान की तीसरी पत्नी ने ने दिखाया अपना बोल्ड लुक, तस्वीरें हुई वायरल
View this post on Instagram
इस समय सोशल मीडिया पर इरा खान का यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है और वीडियो को देखने के बाद फैंस लगातार ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी के साथ कमेंट भी कर रहे हैं “क्या उनके पास अच्छे कपड़े नहीं है जिससे शरीर का अंग ना दिखे” वहीं एक दूसरे यूजर ने पूछा कि “क्या हो गया आप तो हमेशा ही इतनी परफेक्ट नजर आती है पर आज ऐसा क्यों”। वहीं अगर इरा खान के काम की बात की जाए तो यह इंग्लिश प्ले यूरीपाइड्स मीडिया में नजर आई थी। उन्होंने इस प्ले के जरिए प्रोडक्शन और डायरेक्शन के फील्ड में कदम रखने की तैयारी की है। Also Read : आमिर खान की फिल्म जवानी जिंदाबाद की हीरोइन का बदल गया है पूरा लुक, अब दिखती है ऐसी