गंगुबाई फिल्म के दौरान आलिया भट्ट पर हुआ हमला, पल्लू से मुह छिपाकर भागी एक्ट्रेस

दोस्तों आलिया भट्ट वो बॉलीवुड सितारा है जिसने अपनी पहली ही फिल्म से दमदार पहचान बना ली है और आज उनकी गिनती टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में की जाती है. आलिया कमाल की एक्ट्रेस है उनकी एक्टिंग हर किसी को पसंद आती है. हाल ही में आलिया की फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी आई है
इस फिल्म को लोगो ने काफी ज्यादा पसंद किया है. आलिया भट्ट का लुक इस फिल्म में लोगो को सबसे ज्यादा पसंद आया है. यही वजह है कि सोशल मिडिया पर लडकियाँ आलिया का लुक कॉपी कर उसपर विडियो बनाती नजर आ रही है. बीते कुछ दिनों से आलिया अपनी नई फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी की प्रोमोशन में काफी व्यस्त चल रही थी. इसकी प्रोमोशन में उन्होंने काफी मेहनत की है और वे हर जगह इस फिल्म की प्रोमोशन करती दिखाई दी थी.
आलिया भट्ट पर हमला
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आलिया का कहना है कि ये फिल्म उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था इसी वजह से उन्हें इस पर काफी ज्यादा मेहनत भी करनी पड़ी थी. आलिया जब इस फ़िल्म की प्रोमोशन के लिए जा रही थी तो उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. कई बार तो लोगो की भीड़ ने उन्हें धक्का देना शुरू कर दिया, आलिया बीच में फंस गयी और उनके चारो तरफ लोगो की भीड़ थी जहाँ से उनका बाहर निकलना मुश्किल हो रहा था.
इस बीच कुछ लोगो ने आलिया को परेशान करना भी शुरू कर दिया हालांकि आलिया खुद को लोगो से बचाती हुई गाडी तक पहुँच गयी थी. लेकिन फिर भी उपर से उनके सर पर जोर से कुछ लगता है जिससे वे डर जाती है और जल्दी से साडी का प्लु अपने सर पर रख देती है. इतना ही नही आलिया अपनी गाडी में बैठ जाती है और वहां से निकल जाती है.
आलिया और रनबीर कपूर की साथ में पहली फिल्म होगी रिलीज
आलिया भट की फिल्म गंगुबाई लोगो को काफी ज्यादा पसंद आ रही है लेकिन इसके नाम को बदलने का भी उन्हें कई बार फरमान आ चूका है. आलिया इन दिनों काफी बीजी चल रही है इस फिल्म के बाद उनकी अगली फिल्म भी रिलीज होने को तैयार है, जिसमे आलिया अपने होने वाले पति रनबीर कपूर के साथ दिखाई देने वाली है. आलिया और रनबीर कपूर के साथ फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन और अन्य कई सुपरस्टार नजर आने वाले है.
ऐसा पहली बार होगा जब लोग टीवी पर आलिया और रनबीर कपूर की जोड़ी को एक साथ देखने वाले है. इस फिल्म का नाम ब्रम्हास्त्र है जिसमे पहली बार आलिया और रनबीर एक साथ काम करने वाले है ये दोनों की साथ में पहली फिल्म है. गंगुबाई की प्रोमोशन के बाद आलिया अब अपने होने वाले पति के साथ ब्रम्हास्त्र की प्रोमोशन करने वाली है. फिलहाल फैन्स को आलिया भट्ट और रनबीर कपूर को साथ में काम करते देखने का बेसब्री से इंतज़ार है.