
मुंबई : बिग बॉस का यह 15 सीजन काफी इंटरेस्टिंग साबित हो रहा है। बिग बॉस के सभी दर्शकों को हर हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड देखने की काफी आतुरता रहती है। हर कोई बड़ी आतुरता से देखता है कि इस हफ्ते आखिर सलमान खान घर के किसी सदस्य के ऊपर अपना गुस्सा निकालने जा रहे हैं। इसके साथ ही वीकेंड के बारे में घर के उस सदस्य का नाम भी जाहिर होने वाला है जो इस बार बिग बॉस के घर से बेघर होने वाला है।
जानकारी के अनुसार पता चला है कि इस हफ्ते राखी सावंत के पति रितेश बिग बॉस के घर से बेघर होने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि वीकेंड का वार एपिसोड में इस बात की घोषणा स्वयं सलमान खान करेंगे। इसके साथ ही सलमान खान राखी सावंत के पति रितेश को उनके गलत बर्ताव के लिए फटकार भी लगाने वाले हैं।
राखी के पति को सलमान लगाएंगे फटकार
बता दें कि सलमान खान राखी सावंत के पति रितेश के द्वारा राखी सावन के साथ गलत बर्ताव किए जाने पर गुस्सा है जिसके लिए उन्हें अब वीकेंड का वार झेलना पड़ेगा। इतना ही नहीं वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान के द्वारा अभिषेक बिचकुले को भी कड़ी फटकार मिलने वाली है। सलमान खान अभिषेक बिचकुले को भी उनके गलत बर्ताव के लिए फटकार लगाने वाले हैं।
ये भी देखे : पवनदीप राजन और अरुनिता कांजीलाल की जोड़ी गयी ओम्कारेश्वर दर्शन करने ,वजह है की
अभिषेक बिचकुले को भी मिलेगी फटकार
दरअसल बिग बॉस के एक एपिसोड के दौरान जब सदस्यों को घर का टेस्ट दिया गया था तब अभिषेक ने देबलीना से कहा था कि मैं तुम्हारा काम कर दूंगा लेकिन उसके बदले में तुम मुझे पप्पी दोगी। अभिजीत की इस बात पर देवलीना काफी गुस्सा हो गई थी। इतना ही नहीं राखी सावंत ने भी अभिषेक के ऊपर अपना गुस्सा जाहिर किया था।