एकता कपूर है एक बच्चे की माँ लेकिन आपको ये नहीं पता होगा वो इसका जिमेदार अपने पिता को मानती है

दोस्तों जहाँ 80 के दशक के ज्यादातर सितारों के बच्चे एक्टिंग की दुनिया में हाथ जमा रहे है वहीँ जितेन्द्र की बेटी ने कुछ अलग ही करियर चुना है. हालांकि उनके भाई तुषार कपूर एक एक्टर के तौर पर फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख चुके है वहीँ एकता ने एक्टिंग की बजाय सीरियल लाइन को चुना था. एकता कपूर आज टीवी और फिल्म इंडस्ट्री का जाना पहचाना चेहरा है उनका नाम बड़े बड़े प्रोड्यूसर की लिस्ट में आता है. आज टीवी से लेकर फिल्मो तक हर जगह एकता कपूर छाई हुई है उन्होंने टीवी सीरियल के साथ साथ बॉलीवुड को सुपरहिट फिल्मे भी दी है. इसके आलावा उन्होंने कई वेबसीरिज भी बनाई है. एकता भले ही बॉलीवुड स्टार जितेन्द्र की बेटी है लेकिन आज वे बॉलीवुड में अपने दम पर जानी जाती है.
बिना शादी के माँ बन चुकी है एकता कपूर
एकता कपूर जितनी अच्छी प्रोड्यूसर है उतनी अच्छी वे एक्ट्रेस भी है हालांकि उन्होंने एक्टिंग के करियर को नही चुना है. हाल ही में एकता का नया शो लॉकअप आया है जिसे कंगना रनौत होस्ट कर रही है. एकता कपूर की निजी जिदंगी के बारे में बहुत कम लोग जानते है. शायद आप जानते होंगे कि एकता बिन शादी के ही एक बेटे की माँ बन चुकी है.
इसका जिम्मेदार उन्होंने अपने पिता यानी जितेन्द्र को ठहराया था. एकता ने खुद एक इन्टरव्यू में पिता को अपनी वर्तमान स्थिति का जिम्मेदार ठहराया है. दरअसल जब एकता कपूर शादी करने वाली थी तब उन्होंने जितेन्द्र से को इसके बारे में बताया. तब जितेन्द्र ने उन्हें करियर या शादी में से एक चीज चुनने को कहा था. इसके बाद एकता कपूर ने करियर को चुना था.
कौन है एकता के बच्चे का बाप ?
खबरों की माने तो कहा जाता है कि एकता वैज्ञानिक तरीके से माँ बनी है उनका एक बेटा है लेकिन इस बच्चे का बाप कौन है ये कोई नही जानता है. एकता कपूर अपनी पर्सनल जिन्दगी को किसी के साथ शेयर नही करती है और शायद इसी वजह से कोई उनकी जिन्दगी के बारे में इतना नही जानता है. वहीँ तुषार कपूर फिल्मो में तो आये लेकिन उनका करियर कुछ ख़ास नही रहा.
एकता आज एक बड़ी हस्ती बन चुकी है और लोग उनकी पर्सनल जिन्दगी के बारे में जानने की इच्छा रखते है. लेकिन एकता ने जिस तरह से अपने पिता को बिन शादी के बच्चा पैदा करने का जिम्मेदार ठहराया था उसे जानकर हर किसी के होश उड़ गये है.