दिनदहाड़े एकता कपूर को उठा ले गए लोग , मीडिया खड़े खड़े कैद करती रही सिर्फ तस्वीरे

home page

दिनदहाड़े एकता कपूर को उठा ले गए लोग , मीडिया खड़े खड़े कैद करती रही सिर्फ तस्वीरे

टीवी शो की क्वीन कही जाने वाली कपूर को लेकर एक शॉकिंग खबर सबके सामने आई है. ये खबर सुनकर आपको बहुत ज्यादा झटका लग सकता है. अगर हम आपसे कहें कि टीवी वर्ल्ड की सबसे ज्यादा स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी कही जाने वाली को कुछ गुंडों द्वारा बंदूक की नोक पर किडनैप कर लिया है तो
 | 
दिनदहाड़े एकता कपूर को उठा ले गए लोग , मीडिया खड़े खड़े कैद करती रही सिर्फ तस्वीरे

टीवी शो की क्वीन कही जाने वाली कपूर को लेकर एक शॉकिंग खबर सबके सामने आई है. ये खबर सुनकर आपको बहुत ज्यादा झटका लग सकता है. अगर हम आपसे कहें कि टीवी वर्ल्ड की सबसे ज्यादा स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी कही जाने वाली को कुछ गुंडों द्वारा बंदूक की नोक पर किडनैप कर लिया है तो आप को बिलकुल भी यकीन नही होगा? लेकिन अब ऐसा हो गया है जिसका सबूत ये वीडियो आपको खुद ही खुद देगा.

दिनदहाड़े एकता कपूर को उठा ले गए लोग , मीडिया खड़े खड़े कैद करती रही सिर्फ तस्वीरे

एकता कपूर को घेर लिया बदमाशों  ने घेरा और फिर धमकाया भी?

बता दे एकता कपूर को उनके बालाजी ऑफिस के बाहर कुछ बदमाशों द्वारा कैद कर लिया गया है. वे एकता को किडनैप करके फरार बा हो गए है. हुआ कुछ ऐसा है कि एकता कपूर अपने ऑफिस के बाहर पैपराजी को पोज देती हुई नजर आ रही थीं. तभी कुछ नकाबपोश गुंडे उनके सामने आए और फिल्म निर्माता एकता को कि़डनैप करने की पूरी कोशिश की. बदमाशों द्वारा वहां पर पैपराजी को वहां से निकलने की धमकी भी दी गई थी. एक बदमाश अपनी बंदूक ताने एकता कपूर को गाड़ी के अंदर बैठने को कहता है और धमका भी रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

वीडियो है एकता कपूर का प्रमोशनल गिमिक ही है या कुछ और!

डरी सहमीं एकता कपूर को समझ में ही नहीं आया कि उनके साथ एक पल में ये क्या हो गया है. वो बदमाश को कहती हैं कि वे उन्हें बिल्कुल भी नहीं जानती हैं. बदमाश  एकता को गाड़ी के अंदर बैठने को खूब जबरदस्ती करता है. एकता गाड़ी में बैठ जाती हैं और फिर बदमाश एकता को लेकर गाड़ी से फरार हो जाते हैं. आपको भी यह वीडियो देखकर खूब झटका लगा होगा क्योंकि इसको इतना परेशान करने वाला वीडियो फिल्माया ही कुछ ऐसे गया है. पर आपको बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं. क्योंकि एकता किसी भी द्वारा किडनैप नहीं की गई है. ये एक साफ तौर पर एक प्रैंक वीडियो नजर आ रहा है. जो शायद एकता द्वारा जानबूझकर अपने नए रियलिटी शो लॉकअप के प्रमोशन के लिए बनाया गया है। अपने नाटको से घर घर में फूट डालने वाली एकता कपूर को भी मिला पदम् श्री एवार्ड

वीडियो के कमेंट्स सेक्शन में भी लोगों द्वारा एकता कपूर की चोरी को पूरी तरह से पकड़ लिया है. लोगों द्वारा साफ कहा गया है कि एकता ने ऐसा करके अपने शो को प्रमोट करने की कोशिश की है. कुछ लोगों को एकता का ये एक्ट काफी ज्यादा फनी भी लगा.  तो किसी ने एकता की एक्टिंग और उनके प्रमोशनल एक्टिविटी पर बड़े बड़े सवाल उठा दिए हैं. पर कुछ लोग इस वीडियो को काफी ज्यादा मजेदार मान रहे है. संभव है कि शायद ही आपने इससे पहले ऐसा कोई कभी प्रमोशनल एक्ट देखा हो.

बता दे एकता कपूर का यह चर्चित रियलिटी शो 27  फरवरी से  ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर शुरू होने वाला है. निशा रावल और मुनव्वर फारुखी शो के कंफर्म कंटेस्टेट बताए जा रहे हैं.