बॉलीवुड में बहुत से अंग्रेजो ने काम किया है ,क्या आप जानते है उनके बच्चे में फिल्म इंडस्ट्री में करते है काम

दोस्तों बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्मे बनी है जिसमे अंग्रेजी हकुमत को दिखाया गया था. इन फिल्मो में अंग्रेजो का किरदार निभाने वाले किरदार इतने ज्यादा मशहूर हो गये थे कि उन्हें सच में अंग्रेज समझा जाने लगा था. इन किरदारों ने अपनी दमदार एक्टिंग का असर कुछ ऐसा दिखाया था कि लोग उनके नाम से डर जाते थे आज हम आपको कुछ ऐसे ही अंग्रेज किरदारों के बच्चो से मिलाने वाले है जिनके बारे में शायद ही आप जानते होंगे. इनमे से कुछ सितारों के बच्चे हुबहू अंग्रेज जैसे दिखाई देते है. आज इन सितारों को पहचानना थोडा मुश्किल होगा लेकिन इनके बच्चो को देखकर आप यकीन नही कर पाएंगे कि ये इनके बच्चे है तो आइये जानते है कौन है ये सितारे और क्या करते है इनके बच्चे ?
राचेल शेली
लगान में एलिजाबेथ का किरदार निभाने वाली गौरी मैंम और कोई नही बल्कि राचेल शेली है. राचेल ने इसमें एक ऐसी एक्ट्रेस का किरदार निभाया था जो गरीब किसानो की मदद करती है. उनके इस किरदार ने हर किसी का दिल जीत लिया था. राचेल शादीशुदा है और उनका एक छोटा बेटा है जोकि अभी स्कूल में पढाई कर रहा है. बॉलीवुड के कॉमेडियन सितारों के बच्चे हो गये है इतने बड़े, जल्द करेंगे बॉलीवुड में एंट्री
पॉल ब्लैक थोम
पॉल ब्लैक थोम बॉलीवुड की कई बड़ी सुपरहिट फिल्मो में नजर आ चुके है लेकिन इन्हें सबसे ज्यादा पहचान फिल्म लगान में मिली थी. इस फिल्म में पॉल आमिर खान के साथ काम करते नजर आये थे और इसमें उन्होंने कैप्टन की भूमिका निभाई थी. पॉल ने इस फिल्म में मजूदरो पर कई तरह के अत्याचार भी किये थे और उन्हें एक विलेन की पहचान मिली थी. पॉल फिलहाल सिंगल है.
टॉम अल्टर
80 से 90 के दशक की फिल्मो में विलेन का किरदार निभाने वाले टॉम अल्टर अपनी दमदार एक्टिंग के लिए काफी ज्यादा जाने जाते है. लेकिन कुछ साल बाद ही ये बॉलीवुड से कहीं गायब हो गये थे. टॉम अल्टर के 2 बच्चे है जिसमे उनके बेटे जैमी अल्टर एक हॉलीवुड स्टार है और उनकी बेटी अफसाना काफी ज्यादा खुबसूरत है. टॉम अल्टर की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है.
बॉब चेरिस्टो
मिस्टर इंडिया जैसे बड़ी फिल्मो में काम कर चुके बॉब चेरिस्टो एक खलनायक के रूप में हम सभी के दिल में जगह बना चुके है. इनके 2 बच्चे है और ये क्या करते है इसके बारे में इन्टरनेट पर कोई जानकारी उपलब्ध नही है.
कमल कपूर
80 के दशक के सबसे मशहूर सितारे कमल कपूर ने अपनी दमदार एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लिया था. बात करे इनके बच्चो की तो इनके 2 बच्चे है जिसमे एक बेटा शमी कपूर है और बेटी का नाम मधु बहल है.शमी कपूर एक फिल्म डायरेक्टर है जिन्होंने बॉलीवुड की बड़ी बड़ी फिल्मो में काम किया है. मधु मिडिया और लाइमलाइट से हमेशा दूर रही है और इसी वजह से उनके बारे में कहीं कोई जानकारी नही दी गयी है.