कभी निभाया था बॉलीवुड फिल्मो में बाप और ससुर का रोल, आज जी रहे गुमनामी भरी जिदंगी

दोस्तों बॉलीवुड फिल्मो में जब भी किसी आदर्श पिता व् ससुर का नाम लिया जाता है तो सबसे पहले आलोक नाथ को याद किया जाता है. अलोक नाथ ने अपने किरदार को अमिताभ बच्चन से भी बखूबी निभाया था और इसी वजह से लगातार उन्हें कई फिल्मो में पिता व् ससुर के किरदार में देखा गया था. जिस तरह से वे फिल्मो में पिता की भूमिका निभाते थे उनकी एक्टिंग से लोग बहुत ज्यादा प्रभावित होने लगते.
आलोक नाथ ने आदर्श पिता के रूप में ऐसी पहचान बनाई थी कि लोग उन्हें आजतक भुला नही पाए है. आलोक नाथ ने कुछ एक फिल्म में विलेन का किरदार भी निभाया था उनके हर एक किरदार को लोगो ने बखूबी पसंद भी किया था. लेकिन आलोकनाथ आज कहाँ है क्या करते है ये कोई नही जानता है.आइये जानते है आज कैसी जिन्दगी जी रहे है आलोकनाथ और इस समय वे क्या कर रहे है ?
कई सीरियल में भी नजर आ चुके है आलोक नाथ
आलोक नाथ ने बॉलीवुड फिल्मो के आलावा कई सीरियल में भी काम किया है लेकिन क्या आप जानते है फिल्मो में एक आदर्श पिता का किरदार निभाने से आलोक इस कद्र मशहूर हो गये थे कि उन्हें टीवी सीरियल में भी आदर्श पिता का किरदार मिला था. उन्होंने 1982 में अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी उनकी इस फिल्म का नाम था गाँधी. इस फिल्म में आलोक के किरदार को इतना पसंद किया गया कि अगले 2 साल बाद ही उन्हें अमर ज्योति फिल्म में काम मिल गया था.
आलोक नाथ ने एक बार फिल्मो में काम करना शुरू किया तो उन्होंने दोबारा कभी पीछे मुडकर नही देखा. मैंने प्यार किया फिल्म में आलोक नाथ ने भाग्यश्री के पिता का किरदार निभाया था. ये किरदार लोगो को इतना पसंद आया कि इसके बाद आलोक नाथ को हर फिल्म में पिता का किरदार मिलना शुरू हो गया.
कई बेहतरीन फिल्मो में निभा चुके पिता का किरदार
आलोक नाथ ने अपने करियर में अनगिनत फिल्मो में काम किया था उनके करियर की कुछ बेहतरीन फिल्मो में ये रिश्ते, मैंने प्यार किया. हम साथ साथ है. हम आपके है कौन आदि ऐसे कई फिल्मे है जिन्होंने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई थी. बॉलीवुड के अलावा आलोक नाथ को टीवी जगत का चमचमाता सितारा कहा जाता है. आलोक नाथ ने टीवी के 30 सीरियल में काम किया है और अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब भी हुए है.
जहाँ पहले आलोक नाथ के पास काम की कोई कमी नही थी वहीँ फैन्स को अब ये तक नही मालूम कि आलोक नाथ आज कहाँ है और वे किस हाल में है ? आलोक नाथ आज 64 साल के हो चुके है और उनका लुक पहले से कहीं ज्यादा बदल गया है . उनके चेहरे पर सफेद दाढ़ी मूंछें दिखाई देती है और साथ ही उन्होंने नजर का चश्मा भी लगा लिया है. बढती उम्र की झुरियां आलोक नाथ के चेहरे पर आज साफ़ दिखाई देती है जो आज लाइम लाइट से कोसो दूर रहते है.