जैकी श्रॉफ है इतने करोड़ की संपत्ति के मालिक

जैकी श्रॉफ बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक जाने-माने अभिनेता है। इन्होंने अपने करियर में बहुत सारी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। क्या आप जानते हैं इनकी कुल संपत्ति कितनी है। अगर नहीं तो आइए आज हम आपको जैकी श्रॉफ के बारे में थोड़ी सी बेसिक जानकारी देते हैं।
आज जैकी श्रॉफ लगभग 190 करोड़ से भी ज्यादा रुपए की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। इसी के साथ इनके पास लग्जरी कारों का भी बहुत ही अच्छा कलेक्शन है। इन्होंने 13 से ज्यादा भाषाओं फिल्मों में काम किया है, इनकी फिल्मों की संख्या लगभग 220 से भी ज्यादा है। इन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1982 में की थी। इनकी पहली मूवी स्वामी दादा थी, इसके बाद सुभाष घई कि फ़िल्म में हीरो में इन्हें लीड रोल मिला।
इसके बाद जैकी श्रॉफ में बहुत सारी फिल्मों में काम किया जैसे अंदर बाहर, युद्ध, तेरी मेहरबानियां, अल्लाह रखा, कर्मा, जवाब हम देंगे, काश, राम लखन, परिंदा, मैं तेरा दुश्मन, त्रिदेव, वर्दी, लज्जा, देवदास, ऑन मैन एट वर्क, हलचल, भूत अंकल, अग्निसाक्षी, बॉर्डर, बंधन, दूध का क़र्ज़, सौदागर, किंग अंकल, खलनायक, त्रिमूर्ति, इत्यादि फिल्मों में काम किया।
जैकी श्रॉफ के लगभग 33 साल चॉल में ही बीते हैं। उन्होंने बचपन से ही काफी संघर्ष भरी जिंदगी जी है। उन्होंने अपने करियर में भी काफी संघर्ष किया है। उनकी मां उनकी पढ़ाई के लिए चूड़ियां बेचा करती थी, इसी के साथ साड़ियां भी बेचा करती थी। जैकी श्रॉफ ने एक रियलिटी टीवी शो में अपने जीवन की सभी कठिनाइयों के बारे में जिक्र किया था। तब उन्होंने बताया था कि उन्होंने अपने जीवन के 33 साल 1 चॉल में ही निकाले हैं।
महिंदर सिंह धोनी ने बनाया ऐसा लुक की बॉलीवुड वाले देख कर बोले सब का बाप आ गया
उनका कहना था कि हम 30 लोग एक साथ रहते थे, उसमें केवल 7 घर थे। उन सभी के बीच में तीन बाथरूम थे। स्कूल की फीस भरने के लिए मेरी मां बर्तन और साड़ियां बेचा करती थी। उनका कहना था कि संघर्ष के दिनों में उस चॉल से मुझे काफी लगाव भी हो गया था। जैकी श्रॉफ का जन्म महाराष्ट्र के लातूर शहर के उदगीर जिले में हुआ था। उनके पिता काकूभाई श्रॉफ और मां का नाम रीता शॉप है। उन्होंने आयशा दत्त से शादी की वह बाद में फिल्म निर्माता बन गई थी। इनके पास बहुत सारी लग्जरी गाड़ियां हैं, जैसे कि बीएमडब्ल्यू M5, टोयोटा इनोवा, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, जगुआर एसएस 100, इत्यादि।
बेहद खूबसूरत विलेन डैनी की बेटी, खूबसूरती में देती कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों को मात