आलिशान जिन्दगी की खातिर जूही ने की है खुद से बड़े जय मेहता से शादी, अब इतनी सम्पति की है मालिक

90 के दशक की सबसे खुबसूरत एक्ट्रेस जूही चावला की भोली सुरत और मीठी सी मुस्कान को भला आज कौन भुला पाया है. जूही चावला ने एक से बढकर एक सुपरहिट फिल्मो में काम किया था. जूही चावला का नाम बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेस की लिस्ट में आता है.
उन्होंने बॉलीवुड में काफी ज्यादा नाम और रूतबा कमाया है आज उनकी पहचान एक बेहतरीन एक्ट्रेस के रूप में होती है. एक समय था जब जूही की मुस्कान पर हर एक शख्स फ़िदा हो जाता था लेकिन जूही चावला ने लाखो लोगो का दिल तोडकर एक करोडपति बिजनेसमैन से शादी कर ली थी. लेकिन जब जूही चावला खुद इतनी ज्यादा सम्पति की मालकिन थी फिर उन्हें करोडपति से शादी क्यों करनी पड़ी थी आइये जानते है उनकी शादी से जुडी कुछ बाते ..
खुद पर हर दिन करती है 10 लाख रूपये खर्च
1967 में जन्मी जूही चावला बॉलीवुड की सबसे मासूम एक्ट्रेस मानी जाती है. उन्होंने सनी देओल. आमिर खान, शाहरुख़ खान व् ऋषि कपूर जैसे बड़े कलाकारों के साथ किया था. जूही को लोगो ने खूब पसंद भी किया था उन्होंने अपने करियर में कई सारी सुपरहिट की है जिसमे उन्होंने 50 से 60 करोड़ रूपये कमाए है. जूही चावला का मुंबई में आलिशान घर है जिसकी कीमत करोड़ो में है.
जूही को एक लग्जरी लाइफ पसंद है और इसी वजह से वे अपने लुक पर 10 लाख से ज्यादा खर्चा करती है. जूही चावला जितनी खुबसूरत 90 के दशक में थी वे आज भी पहले जितनी ही खुबसूरत दिखाई देती है हालांकि आज जूही चावला थोड़ी मोटी हो गयी है और अब वे पहले जैसी स्टाइलिश भी नजर नही आती है.
साल बड़े बिजनेसमैन से की है शादी
जूही चावला जितनी ज्यादा खुबसूरत है उतनी ही अच्छी एक्ट्रेस भी रही है उनके चाहने वाले आज भी करोड़ो में है लेकिन जूही चावला ने बहुत कम समय में ही जय महेता नाम के बिजनेसमैन शादी की थी. जय मेहता उम्र में जूही चावला से 7 साल बड़े है और दोनों के 2 बेटे भी है. जहाँ जूही आज भी खुबसुरत नजर आती है वहीँ उनके पति जय मेहता अब काफी बूढ़े हो चुके है और उनके बाल भी सफेद हो गये है. लोगो को इनकी जोड़ी अब खटकना शुरू हो गयी है.
जूही चावला और जय मेहता को देखकर आज हर कोई ये समझ गया है जूही ने उनसे सिर्फ पैसो के लिए शादी की थी ताकि वे अपनी आगे की जिन्दगी भी शानोशौकत के साथ गुजार सके. इसलिए तो जूही चावला ने उम्र का लिहाज न करते हुए जय मेहता की दौलत देखकर उनसे शादी कर ली थी. जूही चावला आज भी लाइमलाइट में बनी रहती है उन्हें कई बार पार्टियों में पति जय मेहता के साथ देखा गया है. जहाँ वे महंगे महंगे कपड़ो में गजब की खुबसूरत लगती है. वहीँ जय मेहता उनके सामने काफी बूढ़े नजर आते है.