ओटीटी प्लेटफॉर्म की सबसे चर्चित और फेमस वेब सीरीज आश्रम में बबीता का किरदार निभाने वाले कलाकार त्रिद्धा चौधरी ने अपने बोल्ड अंदाज और अभिनय से सबका दिल जीत लिया था उन्होंने इस वेब सीरीज के लिए कई बोल्ड सीन दिए जिस वजह से त्रिद्धा चौधरी रातों-रात फेमस हो गई थी।
आश्रम वेब सीरीज को दर्शकों को बेहद प्यार मिला था और इस वेब सीरीज की कहानी में बॉलीवुड के बड़े अभिनेता बॉबी देओल ने भी अपना अहम किरदार निभाया था जिस वजह से बॉबी की फैन फॉलोइंग बेहद बढ़ गई थी।
दरअसल जिस वक्त इस वेब सीरीज को रिलीज किया गया था तो उस वक्त सभी लोग अपने घर में कोरोनावायरस के कारण बंद हुए पड़े थे और इस वजह से सभी दर्शकों में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ली जाने वाली वेब सीरीज का क्रेज बढ़ गया था और जिसके चलते सभी वेब सीरीज में एक दूसरे में होड़ लगी हुई थी और इन सब होड़ को पार करते हुए आश्रम ने अपना दम दिखाया था।
Also Read : ये 5 वेब सीरीज अकेले में देखना नहीं तो लेने के देने पड़ जायेंगे
आश्रम वेब सीरीज में बबीता का किरदार निभाने वाले कलाकार त्रिद्धा चौधरी का जन्म 22 नवंबर 1989 को पश्चिम बंगाल में हुआ था त्रिद्धा चौधरी ने अपने करियर की शुरुआत स्टार प्लस के शो देरी से 2016 में की थी और इसके बाद उन्होंने वेब सीरीज चार्जशीट द शटर लॉक मर्डर में भी काम किया था और इस वेब सीरीज में उनके काम की काफी सराहना भी की गई थी।
त्रिद्धा चौधरी की संपत्ति की बात की जाए तो वह एक बड़ी संपत्ति की मालकिन है और उनके पास एक महंगी कार भी है। आश्रम में त्रिद्धा चौधरी की बोल्डनेस को लेकर सभी उनके दीवाने हो गए थे और त्रिधा चौधरी ने सोशल मीडिया पर भी अपने कई बोल्ड तस्वीरों को शेयर कर रखा है।
Also Read : अजय देवगन की वेब सीरीज रुद्रा का ट्रेलर आउट ,नए अवतार में दिखे अजय