महेश भट्ट की बहुत ने लगाये अपने ससुर पर ये घिनोने इल्जाम

home page

महेश भट्ट की बहुत ने लगाये अपने ससुर पर ये घिनोने इल्जाम

दोस्तों बॉलीवुड के मशहूर फिल्मे मेकर महेश भट्ट फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है इन्होने न जाने कितने सितारों की जिन्दगी चमका दी थी. इन्होने ही आशिकी फिल्म में राहुल रॉय को काम देकर उनकी जिन्दगी बदल दी थी. ऐसे ही न जाने कितने एक्टरो की लाइफ को महेश भट्ट की एक फिल्म ने
 | 
महेश भट्ट की बहुत ने लगाये अपने ससुर पर ये घिनोने इल्जाम

दोस्तों बॉलीवुड के मशहूर फिल्मे मेकर महेश भट्ट फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है इन्होने न जाने कितने सितारों की जिन्दगी चमका दी थी. इन्होने ही आशिकी फिल्म में राहुल रॉय को काम देकर उनकी जिन्दगी बदल दी थी. ऐसे ही न जाने कितने एक्टरो की लाइफ को महेश भट्ट की एक फिल्म ने बदलकर रख दिया था. इनकी वजह से स्टार करोड़पति बन गये और कुछ तो उस मुकाम पर पहुँच गये है जहाँ पहुंचना उनके बस में था ही नही. लेकिन जहाँ महेश भट्ट ने एक्टरो की जिन्दगी बनाई है वहीँ एक्ट्रेस की लाइफ बर्बाद करने में भी इनका नाम आता है. ऐसी कई एक्ट्रेस है जिन्होंने इनपर गंदे गंदे आरोप लगाये है.

बोल्ड सीन देती थी मीरा

महेश भट्ट को बदनाम करने की लिस्ट में एक नाम मीरा का भी रहा है. मीरा जोकि एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस है और उन्हें साल 2005 में महेश भट्ट ने अपनी एक फिल्म के लिए साइन किया था. मीरा भारत के इतने बड़े फिल्ममेकर के साथ काम करने के लिए कुछ ज्यादा ही उत्सुक हो गयी थी. मीरा को फिल्म में काम तो मिला लेकिन उनकी ये फिल्म फ्लॉप रह गयी थी.

महेश भट्ट की बहुत ने लगाये अपने ससुर पर ये घिनोने इल्जाम

भले ही मीरा की फिल्म फ्लॉप रही हो लेकिन उनकी डिमांड बॉलीवुड में बढ़ चुकी थी. वहीँ बाद में मीरा ने महेश भट्ट पर कई तरह के इल्जाम लगाये थे और उन्होंने ये भी कहा था फिल्म में काम देने की वजह से महेश भट्ट ने उन्हें काफी ज्यादा परेशान भी किया था. मीरा फिल्मो में बोल्ड सीन देने में माहिर थी और इसी वजह से उन्हें जल्दी ही काम मिलना शुरू हो गया था.

दिन में बेटी और रात में पत्नी

लेकिन महेश भट्ट नही चाहते थे कि मीरा उनके आलावा किसी दुसरे फिल्ममेकर के साथ काम करे. इसलिए वे मीरा पर दुसरो के साथ काम न करने के लिए दवाब डालने लग गये थे. वहीँ एक दिन सुभाष घई ने मीरा को अपनी फिल्म के लिए साइन कर लिया था. लेकिन इस बात का पता जैसे ही महेश भट्ट को लगा उन्होंने सेट पर सबके सामने सुभाष घई को थप्पड़ मार दिया था.

महेश भट्ट की बहुत ने लगाये अपने ससुर पर ये घिनोने इल्जाम

मीरा का करियर बर्बाद हो चूका था कोई भी प्रोड्यूसर उन्हें काम नही देना चाहता था. इसके बाद तंग आकर एक्ट्रेस ने मिडिया को इन्टरव्यू दिया जहाँ उन्होंने महेश भट्ट को लेकर कई तरह के खुलासे किये थे. मीरा ने बताया कि महेश भट्ट उनका फायदा उठाते है जब दिन में वे उन्हें अपनी बेटी कहते है जबकि रात में उन्हें आई लव यु कहते है. मीरा किसी दुसरे के साथ काम न करे इसको लेकर कई बार वे मीरा की पिटाई भी कर चुके थे.