
बॉलीवुड में बहुत से ऐसे कलाकार है जो पहले कुछ भी नहीं थे लेकिन वो अपनी मेहनत के बल पर एक से एक मुकाम हासिल किया है उनमे से एक नाम है सिंगर नेहा कक्कड़ .इनके बारे में कहे तो ये और इनके भाई बहिन बचपन में माता के जगराते में 500 रुपये में गाना गाते थे और आज देख लीजिये माता के आशीर्वाद से और अपनी मेहनत से करोड़ो में कमाते है .उन्होंने 2006 में इंडियन आइडल में हिस्सा लिया था और उसके बाद 2008 में एक एल्बम बनाया था जो की काफी हिट रहा तो चलिए जानते है की अब तक नेहा कक्कड़ के पास कितनी सम्पति है .
कितनी सम्पति की मालिक है नेहा कक्कड़
नेहा कक्कड़ आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में गाने में एक जाना माना नाम है ,वो लोगो के बीच काफी लोकप्रिय है और उनकी उम्र फ़िलहाल 33 साल की है .चाहे तो प्ले बेक सिंगिंग हो या फिर सोशल मीडिया हो या फिर कोई सिंगिंग शो होस्ट करना हो उनकी डिमांड बहुत ज्यादा चल रही है ,और साथ ही साथ नेहा कक्कड़ की कमाई में भी इजाफा हो रहा है .
अगर हम साल 2021 की बात करे तो इस साल तक नेहा कक्कड़ की कुल कमाई 4 -5 मिलियन है जो की एनी सिंगर की तुलना में काफी ज्यादा है .नेहा की आवाज बहुत ही क्यूट है और इस सिंगिंग के दम पर ही वो बॉलीवुड से करोड़ो रुपये कमा रही है ,सोशल मीडिया पर भी नेहा के 40 मिलियन के करीब फॉलो है .
आपको बता दे की नेहा के पास कुल 33 करोड़ रुपये से ज्यादा की सम्पति है और एक रिपोर्ट के अनुसार हर 12 वि फिल्म में नेहा कक्कड़ के गाने होते है .वो एक फिल्म में एक गाने के २५ लाख रुपये लेती है और एक महीने में वो 40 लाख रुपये से ज्यादा कमा लेती है ,नेहा को काफी महंगी गाडियों का भी शोक है और उनके पास रेंज रोवर जैसे लग्जरी गाडी भी है जो उन्होंने अपनी मेहनत से कमाया है .साथ ही साथ मुंबई में उनका एक शानदार फ्लैट भी है और दिन प्रतिदिन उनकी कमाई बढती ही जा रही है .