फोटो में दिख रही ये बच्ची हे लोगो के दिलो की जान , मिस इंडिया यूनिवर्स बन चुकी है ये एक्ट्रेस

दोस्तों इन दिनों सोशल मिडिया पर एक बच्ची की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है ये बच्ची कौन है कोई नही जानता था लेकिन जैसे ही बच्ची से जुड़ा सच लोगो के सामने आया उनके होश उड़ गये. बड़ी बड़ी आँखों वाली प्यारी सी बच्ची जिसने माथे पर बिंदी लगाई है और बहुत ही क्यूट नजर आ रही है इसे कोई पहचान नही पाया. ये बच्ची और कोई नही बल्कि एक समय की मशहूर एक्ट्रेस है जो कबी मिस इंडिया यूनिवर्स भी रह चुकी है. इसके साथ ही जब वे फिल्मो में आई तो उन्होंने हर किसी को अपना दीवाना बना दिया. उनकी खूबसूरती पर लोग मर मिटने लगे थे और इमरान हाशमी के सतह तो इनकी जोड़ी ने कमाल ही करके रख दिया था. अगर आपको अब भी समझ नही आया हम किसकी बात कर रहे तो आप खुद देख लीजिये हम किसकी बात कर रहे है.
बड़ी बड़ी आँखों वाली बच्ची कौन है ?
इस समय हर किसी के मन में यही सवाल चल रहा है आखिर ये बच्ची कौन है जिसकी फोटो इतनी ज्यादा वायरल हो रही है. ये बच्ची और कोई नही बल्कि मशहूर एक्ट्रेस तनु श्री है जिन्होंने करोड़ो लोगो का दिल पहली ही फिल्म से चुरा लिया था. तनु श्री एक बेहतरीन एक्ट्रेस रही है और उन्होंने कई सारी सुपरहिट फिल्मो में काम किया है. आपको तनु श्री और इमरान हाशमी का आशिक बनाया गाना तो याद होगा जिसे लोगो ने सबसे ज्यादा पसंद किया था.
तनु श्री की जोड़ी सबसे ज्यादा इमरान हाश्मी के साथ सुर्खियों में रही है दोनों की जोड़ी को लोगो ने खूब पसंद भी किया था. तनु श्री ने हाल ही में अपने बचपन की फोटो को सोशल मिडिया पर शेयर किया है. जब लोगो ने इसे देखा तो एक पल के लिए पहचान नही पाए कि ये प्यारी सी बच्ची और कोई नही बल्कि तनुश्री है. तनुश्री पहले के मुकाबले आज काफी ज्यादा बदल गयी है.
2010 में आई थी आखिरी फिल्म
तनुश्री ने वैसे तो बॉलीवुड में कई सारी फिल्मो में काम किया है लेकिन कुछ समय बाद इन्हें काम मिलना बंद हो गया था और ये लाइमलाइट से दूर चली गयी थी. वहीँ इसके बाद ये तब सुर्खियों में आई जब इन्होने नानापाटेकर पर मी टू में इल्जाम लगाये थे. जिसके बाद इन्हें काफी ज्यादा ट्रोल भी किया गया था.
एक्ट्रेस आखिरी बार पर्दे पर 2010 में दिखाई दी थी उनकी आखिरी फिल्म “द सेवियर’ थी. इस फिल्म के बाद वे दोबारा कभी बॉलीवुड में दिखाई नही दी. तनुश्री की बहन भी एक एक्ट्रेस है जोकि अजय देवगन के साथ फिल्म दृश्यम में दिखाई दी थी. तनु श्री के फैन्स उनके अचानक बॉलीवुड छोड़ जाने से जितने उदास थे उससे कहीं ज्यादा उनके भारत छोड़ने से हुए थे. तनुश्री भारत छोडकर अमेरिका चली गयी थी और अब वे लाइम लाइट से कोसो दूर रहती है.