रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले अरविन्द त्रिवेदी का 83 साल की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा

हमारे देश में पुराने समय में दो ऐसे धारवाहिक ऐसे थे जिन्होंने लोगो का दिल जीता ,एक तो था महाभारत और दूसरा था रामायण ,दूरदर्शन में रामायण का किरदार निभाने वाले अरविन्द त्रिवेदी ने सब का दिल जीत लिया था .लेकिन मंगलवार का दिन उनके लिए सही नहीं रहा और उन्होंने अपने मुंबई वाले घर में कल दम तोड़ दिया ,उनके निधन की उनके रिश्तेदारों ने पुष्टि की है .उनकी उम्र 83 साल की थी और लम्बे समय से काफी बीमारियों से जूझ रहे थे .
पहले उडी थे अपवाह
ये खबर की पुष्टि उनके भतीजे कोस्तुभ त्रिवेदी ने की है और उन्होंने बताया है की मंगलवार रात को करीब 10 बजे इस मशहूर कलाकार दुनिया छोड़ कर चला गया .उनके भतीजे ने बताया की उनके चाचा काफी सालो से बीमार चल रहे थे ,और पिछले 3 -4 साल से चाचा जी काफी बीमार चल रहे थे और उनको कई बार हॉस्पिटल में एडमिट भी कराया गया .
और अभी एक महीने पहले ही वो अस्पताल में रह कर वापिस लोटे थे लेकिन कल रात 10 बजे दिल का दौरा पड़ने से वो स्वर्ग सिधार गए ,लेकिन इस साल मई में उनके निधन की अपवाह उडी थी जिस पर उनके भतीजे ने इसको सिरे से नकार दिया था और अपवाह मात्र करार दिया था .साथ ही साथ रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने पहले इस निधन को अपवाह करार दिया था और लोगो से अपील की थी की ऐसी गलत न्यूज़ न फैलाये .
अरविन्द त्रिवेदी ने रामानंद सागर की बनाई हुई रामायण में रावण का किरदार निभाया था और रामायण में उन्होंने रावण के रोल में जान फुक दी थी और लोगो ने उनके इस किरदार को बहुत ही ज्यादा पसंद किया था .
कहा से शुरू किया था सफ़र
अरिवन्द त्रिवेदी का जन्म सन 38 में मध्य प्रदेश के उज्जैन में हुआ था ,उनकी टीवी जगत में शुरवात गुजरात रंग मंच से हुई थी क्योकि उनके भाई गुजराती सिनेमा के एक मशहूर नाम थे उन्होंने गुजरात सिनेमा में बहुत फिल्मे बनाई थी .हिंदी में मशहूर सीरियल रामायण में काम करने वाले अरविन्द त्रिवेदी ने कम से कम 300 से ज्यादा फिल्मो में काम करके नाम कमाया था .