हाल ही में राधिका मर्चेंट बहुत ही ज्यादा सुर्खियों में छाई हुई है। आपकी जानकारी के लिए बता देगी अरंगेत्रम सेरेमनी में राधिका मर्चेंट ने परफॉर्म किया था। यह फंक्शन मुंबई के बीकेसी बांद्रा के जिया गार्डन में हुआ था। इसको अटेंड करने के लिए बड़े-बड़े सिलेबस पहुंचे थे। सलमान खान से लेकर रणवीर सिंह तक कई बॉलीवुड स्टार दिखाई दिए थे। यह सभी लोग ट्रेडिशनल अवतार में इस इवेंट को अटेंड करने पहुंचे थे। यहां पर इंडियन क्लासिकल डांस और म्यूजिक का स्टूडेंट ग्रेजुएशन सेरेमनी पहली बार स्टेज पर परफॉर्म करता है तो उसे अरंगेत्रम कहते हैं। जी हां, मुकेश अंबानी के छोटे बेटे आनंद अंबानी की होने वाली दुल्हन राधिका मर्चेंट आखिरकार कौन है? आइए आपको इनके बारे में दिलचस्प बातें बताते हैं।
राधिका मर्चेंट जो कि एक बहुत ही बड़े परिवार से ताल्लुक रखती हैं। ऐसे में वह अंबानी परिवार की होने वाली दुल्हन है। जी हां, राधिका मर्चेंट एनकॉर हेल्थ केयर के सीईओ वीरेन मर्चेंट और शायला मर्चेंट की बेटी है। राधिका मर्चेंट जिन्होंने लगभग 8 साल तक भरतनाट्यम सीखा है। इसी के साथ उन्होंने मुंबई में श्री निभा आर्ट्स से इंडियन क्लासिकल डांस भी सीखा है। भावना ठाकर इनकी गुरु का नाम है। इसी के साथ आपको यह भी बता दें कि यह न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी से पॉलिटिक्स और इकोनॉमिक्स में अपनी बैचलर की पढ़ाई पूरी कर रही है।
राधिका मर्चेंट के पिता और मुकेश अंबानी काफी अच्छे दोस्त हैं इसीलिए वह एक दूसरे के परिवार में देखे जा चुके हैं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की डेट करने की खबरें काफी समय से सुर्ख़ियों में बनी हुई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक यह भी पता चला था कि 2019 में दोनों की सगाई हो चुकी है लेकिन देखा जाए तो इस बात पर अंबानी परिवार ने किसी भी बात का स्टेटमेंट नहीं दिया है। Also Read : आखिर इस वजह से मुकेश अंबानी को मांगनी पड़ी थी चौकीदार से माफ़ी, जानिए पूरा मामला
View this post on Instagram
रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि अंबानी परिवार की तरफ से ही राधिका मर्चेंट की अरंगेत्रम सेरेमनी का आयोजन किया गया है। यहां पर राधिका ने भरतनाट्यम परफॉर्मेंस दिया था। राधिका मर्चेंट ने मनीष मल्होत्रा का कलेक्शन पहना था। ग्रीन और गुलाबी साड़ी में वह काफी खूबसूरत नजर आ रही है। इस सेरेमनी में आमिर खान, सलमान खान, सागरिका घाटगे, जहीर खान, रणवीर सिंह, कई सितारे मौजूद हुए थे। Also Read : अम्बानी की होने वाली बहु ने डाला इतना महंगा गाउन की आप एक कार खरीद लो
One comment
Pingback: जब राजकुमार ने निकाल दी थी सलमान की हेकड़ी ,कहा था अपने बाप से पूछो हमारे बारे