राखी सावंत की हो गयी मोज ,चाहने वाले ने गिफ्ट कर दी बी एम डब्लू कार

home page

राखी सावंत की हो गयी मोज ,चाहने वाले ने गिफ्ट कर दी बी एम डब्लू कार

दोस्तों बॉलीवुड की अदाकारा राखी सावंत वैसे तो फिल्मों में ज्यादा दिखाई नहीं देती है लेकिन वह अपनी अलग-अलग घटनाओं की वजह से काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी रहती है। राखी सावंत की निजी जिंदगी ही उन्हें चारों तरफ चर्चा का विषय बन आती रहती है। इन दिनों की राखी सावंत कुछ ज्यादा ही सुर्खियों
 | 
राखी सावंत की हो गयी मोज ,चाहने वाले ने गिफ्ट कर दी बी एम डब्लू कार

दोस्तों बॉलीवुड की अदाकारा राखी सावंत वैसे तो फिल्मों में ज्यादा दिखाई नहीं देती है लेकिन वह अपनी अलग-अलग घटनाओं की वजह से काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी रहती है। राखी सावंत की निजी जिंदगी ही उन्हें चारों तरफ चर्चा का विषय बन आती रहती है। इन दिनों की राखी सावंत कुछ ज्यादा ही सुर्खियों में बनी हुई है। बता दे कि राखी सावंत के पास अब बीएमडब्ल्यू कार आ गई है। राखी सावंत की यह नई कार इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है। इस कार का वीडियो खोज राखी सावंत ने शेयर किया है।

बीएमडब्ल्यू शोरूम के बाहर दिखी थी राखी

दरअसल बीते कुछ समय पहले राखी सावंत अपने पुराने पति के साथ बीएमडब्ल्यू कार के शोरूम के बाहर दिखाई दी थी। अब जहां जहां राखी सावंत जाती है वहां वहां कैमेरा भी पहुंच जाता है। क्योंकि उनकी बातें लोग जल्द से जल्द अपने कैमरा में रिकॉर्ड कर लेना चाहते हैं। इसी तरह कोई कैमरामैन राखी सावंत को बीएमडब्ल्यू के शोरूम के बाहर खड़ा हुआ देख उनके पास पहुंच गया और उनसे पूछा कि क्या वह नई बीएमडब्ल्यू कार खरीदने वाली है? इस पर राखी सावंत ने काफी सुलझा हुआ उत्तर दिया।

ये भी देखेकितनी सम्पति की मालिक है ऐश्वर्या राय

राखी सावंत की हो गयी मोज ,चाहने वाले ने गिफ्ट कर दी बी एम डब्लू कार

राखी सावंत ने उस व्यक्ति को कहा कि बीएमडब्ल्यू खरीदने की हम सोच भी नहीं सकते क्योंकि हम ऑटो रिक्शा से चलने वाले लोग हैं। हालांकि राखी सावंत बीएमडब्ल्यू की कीमत और बाकी चीजें जानने के लिए ही शोरूम में पहुंची थी लेकिन बजट ना होने के कारण वे अपनी इस ड्रीम कार से वंचित रह गई थी। लेकिन लगता है राखी सावंत ने इस कार को खरीदने के लिए दिल से भगवान के पास प्रार्थना की होगी जो भगवान ने उनकी सुन ली और बिना पैसे खर्च किए ही राखी सावंत को बीएमडब्ल्यू कार मिल गई।

इस व्यक्ति ने राखी को गिफ्ट की बीएमडब्ल्यू

दरअसल बात यह है कि राखी सावंत को उनकी यह बीएमडब्ल्यू कार किसी दूसरे ने गिफ्ट की है। और वह दूसरा व्यक्ति और कोई नहीं बल्कि हेयर एंड स्किन स्पेशलिस्ट शैली लेदर है। शैली लेदर नहीं राखी सावंत को 40 लाख रुपए की यह कार गिफ्ट की है। राखी ने अपनी इस नई कार का सेलिब्रेशन केक काटकर किया। उनकी इस कार की खुशी में काटे हुए केक के ऊपर भी बीएमडब्ल्यू लिखा हुआ था। इसके साथ ही केक काटते समय उनके पास श्री लेदर खुद मौजूद थी। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग राखी सावंत को नई बीएमडब्ल्यू के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।

राखी सावंत की हो गयी मोज ,चाहने वाले ने गिफ्ट कर दी बी एम डब्लू कार ये भी देखेA R rehman life style :मशहूर संगीतकार ए आर रहमान कितनी सम्पति के मालिक है