
कपूर खानदान में अभी फ़िलहाल कोई नाम कमा रहा है तो वो एक ही एक्टर है और उनका नाम है रणवीर कपूर ,अपनी कला से लोगो के दिलो पर राज करने वाले रणवीर कपूर अपनी पर्सनल लाइफ और फ़िल्मी लाइफ के कारन सुर्खियों में रहते है .क्या आपको पता है उनकी पहली फिल्म कोनसी थी अगर नहीं याद है तो हम याद करवा देते है की उनकी पहली फिल्म थे सावरिया .और आज ही रणवीर कपूर का जनम दिन भी है .अगर हम उनके फ़िल्मी करियर की बात करे तो उनका फ़िल्मी करियर सफल ही रहा है ,ऋषि कपूर और नीतू कपूर के बेटे रणवीर कपूर की शानो शोकत देखते ही बनती है .
कितनी सम्पति के मालिक है रणवीर कपूर
रणवीर कपूर जब से फ़िल्मी दुनिया में आये है उन्होंने बहुत ही कड़ी मेहनत की है और हर फिल्म में वो अपनी अभिनय से जान डाल देते है ,उन्होंने मेहनत करके ही करोड़ो की सम्पति को अपने नाम कर लिया है .अगर हम उनकी बात करे तो वो राजाओ वाली ज़िन्दगी जीते है और अगर हमने आपको ये बता दिया की वो कितनी सम्पति कमाते है तो आप भी हैरान हो जायेंगे .
एक वेबसाइट के अनुसार रणवीर कपूर की कुल सम्पति है 322 करोड़ रुपये की ,और आपको ये जान कर भी हैरानी होगी की रणवीर कपूर एक महीने में 4 करोड़ रुपये तक कमा लेते है .और अगर इस हिसाब से सोचे तो वो एक साल में 48 करोड़ रुपये तक कमा लेते है .
और अगर रणवीर कपूर के घर की बात करे तो वो मुंबई में एक आलिशान घर में रहते है ,और इस घर की कुल कीमत 16 करोड़ रुपये के करीब है और इतना नहीं ही हिंदुस्तान की दूसरी स्टेट में भी उनकी काफी सम्पति है .
रणवीर की कार कलेक्शन की बात करे तो वो काफी महंगी गाडियों के शोकीन भी है उनके पास रोल्स रॉय ,मर्सिडीज़ रेंज रोवर ,टोयोटा और क्रूजर जैसी महंगी गाडिया है जिनकी कुल कीमत करोड़ो में है .आपको ये भी बता दे की रणवीर कपूर एक फिल्म के 15 से 20 करोड़ रुपये फीस लेते है और फिल्म के प्रॉफिट में भी उनका शेयर होता है .और वो ब्रांड की प्रमोशन करके भी काफी पैसा कमा लेते है .