शेहनाज गिल भूल गयी संस्कार डालने लग गयी सलमान खान पर डोरे ,और लग गयी गले

बीते मंगलवार को बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की बहन अर्पिता खान और उनके बहनोई आयुष शर्मा ने ईद की पार्टी रखी थी। इस पार्टी में बहुत सारे स्लैब्स दिखाई दिए थे, परंतु इस पार्टी में शहनाज गिल सलमान खान की सबसे खास गेस्ट रही। जी हां, एक वीडियो के अंदर यह दिखाया जा रहा है, कि शाहनाज को पार्टी के बाद सलमान खान की गाड़ी तक छोड़ने आए और उन दोनों की बॉन्डिंग बहुत ही क्यूट नजर आ रही है। इस समय उनके वीडियो और फोटो बहुत ही ज्यादा वायरल हो रखी है, वही वीडियो में देखा जा सकता है, कि शहनाज ने सलमान का हाथ भी पकड़ा हुआ है, और उनके सामने डिमांड रखी है कि वह उन्हें गाड़ी तक छोड़कर आए।
जी हां, वीडियो में सलमान खान शहनाज से यह कहते हुए नजर आ रहे हैं, जाओ पंजाब की कैटरीना कैफ, इसके बाद शहनाज सलमान का हाथ खींचती है और कहती है कि तुम छोड़ कर आओ मुझे, यह देखकर वहां आसपास खड़े लोग भी हंसने लगे, इसके बाद सलमान खान शहनाज को गाड़ी तक छोड़ने आए, उसके बाद शहनाज में बहुत ही प्यार से उनके गालों पर हाथ भी फेरा।
Also Read : RRR फिल्म के सफल होने पर सलमान खान ने पूछा हमारी फिल्मे साउथ में क्यों नहीं चलती ,मिला ये जवाब
इसके बाद शहनाज पैपराजी से कहने लगी कि क्या आपको पता है सलमान सर मुझे छोड़कर आने लगे हैं, इसके बाद शहनाज गाड़ी में बैठती है, मगर वह बैठने से पहले सलमान खान का गाल छू कर बार-बार गले लगती है और उनको किस करके बाय भी करती है।
इस वीडियो को लोगों के द्वारा बहुत ही पसंद किया जा रहा है, लोग इस वीडियो पर अलग-अलग तरह के कमेंट भी कर रहे हैं, वहां पर एक यूजर ने लिखा “बहुत क्यूट है” वही दूसरे यूजर ने लिखा कि “शहनाज, शहनाज ही रहेगी” रिपोर्ट के मुताबिक ऐसी खबर मिली है, कि सलमान ने अपनी आने वाली फिल्म “कभी ईद कभी दिवाली” में शहनाज को भी ऑफर दिया है, इस फिल्म में आयुष शर्मा के अपॉजिट शहनाज आने वाली है, फिल्मों में उनका रोल अहम रोल दिखाया जाएगा, हालांकि इस को लेकर सलमान या उनकी टीम ने अभी तक कोई भी ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं की है।
Also Read : कैटरीना कैफ को आधी रात को शेरा के साथ भेज देते थे सलमान खान, फिर शेरा करता था ये काम