दीपिका की नकल करके शिल्पा बना बैठी खुद का मजाक, कहलाई ओवर एक्टिंग की दूकान

दोस्तों जैसा कि आप जानते है शिल्पा शेट्टी एक मशहूर एक्ट्रेस के साथ साथ फिटनेस क्वीन भी कहलाती है. बीते कुछ महीनों से वे इंडियाज गोट टेलेंट में जज की भूमिका निभाती नजर आती है. इस बीच शिल्पा कई तरह के करतब करती नजर आती है और लोगो को हंसाती है. वहीँ बीते कुछ दिन पहले उनका एक विडियो सोशल मिडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था जिसमे उन्होंने थंगाबली वाला किरदार निभाया था. तंगाबली का किरदार करने उनपर इस कद्र भारी पड़ा कि लोगो ने उन्हें आड़े हाथ ले लिया और उनकी क्लास लगा दी. शिल्पा इन दिनों लगातार ट्रोल हो रही है लोग उन्हें ओवर एक्टिंग की दूकान तक कहने लगे है. आइये जानते है पूरा मामला क्या है ..
दीपिका की नकल करके फंसी शिल्पा
बीते कुछ दिन पहले इंडियाज गोट टेलेंट में रोहित शेट्टी गेस्ट के तौर पर शामिल हुए थे जिनके साथ शिल्पा ने काफी ज्यादा मस्ती की थी. शिल्पा और रोहित शेट्टी ने चेन्नई एक्सप्रेस का एक सीन रिक्रिएट किया था जिसमे रोहित शाहरुख़ खान बने थे और शिल्पा दीपिका बनी थी. इसके बाद दोनों ने शाहरुख़ और दीपिका को वो सीन किया जिसमे दीपिका रात को बेड उठकर कई तरह की हरकते करने लगती है और फिर शाहरुख़ को लात मारकर नीचे गिरा देती है.
‘वही जब शिल्पा ने इस सीन को किया तो दीपिका की एक्टिंग उन्होंने कुछ ऐसी कर दी लोगो ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. दीपिका का सीन जहाँ लोगो को सबसे ज्यादा पसंद आया था वहीँ शिल्पा ने इसे करके अपना ही मजाक बनाकर रख दिया है. इसके बाद लगातार शिल्पा को ताने सुनने पड़े.
शिल्पा को लोगो ने कहा ओवर एक्टिंग की दूकान
शिल्पा की विडियो देखकर लोगो को इतना गुस्सा आ गया कि उन्होंने शिल्पा को ओवर एक्टिंग की दूकान तक कह दिया है. वहीँ कुछ लोग उन्हें चपटी नाक वाली कहते हुए मुह फैलाने की बात करने लगे है. कुछ यूजर्स पूछ रहे ये राज कुंद्रा की पत्नी है क्या ? एक यूजर ने तो यहाँ तक कह दिया – ओवर एक्टिंग के पैसे काट और राज कुंद्रा के एक्टिंग स्कूल में एडमिशन करवाओ शिल्पा की.
शिल्पा पर दीपिका की एक्टिंग करना इतना भारी पड़ गया है कि लोग उन्हें ट्रोल करने का एक भी मौका नही छोड़ रहे है. उनकी विडियो पर अबतक ऐसे अनगिनत कमेन्ट आ चुके है जब लोगो ने उन्हें कसकर ताने मारे है. शायद अब शिल्पा आगे किसी की एक्टिंग नही करेगी.