टप्पू की छोटी सी पत्नी हो गयी है आज इतनी बड़ी, अपनी ग्लैमरस अदाओं से बना रही दीवाना

दोस्तों इस समय लोग तारक मेहता का उलटा चश्मा को सबसे ज्यादा पसंद कर रहे है. इसी वजह से ये सीरियल पिछले 13 सालो से लोगो को हंसाता आ रहा है. कुछ साल पहले आपने देखा होगा जब टप्पू का बाल विवाह कर दिया जाता है और उसकी जिन्दगी में एक प्यारी सी दुल्हन आ जाती है.
लेकिन जैसे आज टप्पू बड़ा हो गया है वैसे ही उसकी छोटी सी दुल्हन भी बड़ी हो गयी है और इतनी खुबसूरत दिखाई देती है कि आपकी नजर उनसे हटने का नाम नही लेगी. टप्पू की जिस बच्ची से शादी की जाती है उसका नाम टीना था जोकि आज बहुत ज्यादा हॉट हो गयी है. टप्पू की गोलू मोलू दुल्हन टीना बढती उम्र के साथ पहले से कहीं ज्यादा प्यारी हो गयी है. टीना की कुछ तस्वीरें सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिन्हें लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे है.
बड़ी हो चुकी है टप्पू की दुल्हन
तारक मेहता का सबसे छोटा सितारा टप्पू माना जाता है जिसकी दोस्त सोनू है लेकिन बीच में एक ऐसा एपिसोड आता है जब टप्पू की शादी टीना नाम की लडकी से करवा दी जाती है. टीना और टप्पू उम्र में बराबर है और दोनों की जोड़ी भी हमे काफी ज्यादा पसंद आई थी. कुछ समय बाद टीना शो से गायब हो गयी थी और अब 13 साल बाद वे इतनी बदल गयी है कि पहचानना मुश्किल हो गया है.
टीना के टप्पू की जिन्दगी में आने से सबसे ज्यादा मुश्किलें जेठालाल की बढने लगी थी वहीँ दया का भी टीना को सम्भाल पाना मुश्किल हो गया था. एक छोटी सी बच्ची ने हर किसी के नाक में दम कर दिया था जिससे लोगो का खूब मनोरंजन भी हुआ था. आज वो शरारती बच्ची बला की खुबसूरत हो गयी है और साथ में हॉट भी दिखाई देती है.
आज कहाँ है टीना
जिस बच्ची ने टप्पू की पत्नी का किरदार निभाया था उसका असली नाम नुपुर भट्ट है और आज उनकी उम्र 23 साल है. नुपुर को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था जिसके चलते वे तारक मेहता में टीना का किरदार भी बखूबी निभा पाई थी. नुपुर आज किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नही लगती और उनके सोशल मिडिया पर चाहने वालो की कमी भी नही है.
नुपुर जैसी गोलू मोलू आपने तारक मेहता का उलटा चश्मा में दिखाई देती थी ठीक वैसी ही गोलू मोलू वे आज भी दिखती है और इसी वजह से लोग उन्हें आज भी पसंद करते है. नुपुर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है वे रोजाना अपने फैन्स के साथ नई नई तस्वीरे शेयर करती रहती है.