तारक मेहता का उल्टा चस्मा शो हो सकता है जल्दी बंद ,निर्माताओ ने बताया बंद करने का कारण

वर्ष 2008 से चल रहा टेलीवि़न जगत की शो तारक मेहता का ऊलटा चस्मा ,सभी पीढ़ी की फेवरेट शो रही है । 14 सालों से चल रही इस शो के बारे में खबर आ रही है कि दर्शक इस शो से बोर होते जा रहे हैं जिसके वजह से तारक मेहता का ऊलटा चस्मा शो का टीआरपी भी कम ही रही है । मीडिया के अनुसार तारक मेहता का उल्टा चस्मा एक समय का फेमस कॉमेडी शो था। हालांकि, आज भी यह टीवी सीरियल टीआरपी की दौड़ में बना हुआ है। क्या शो के निर्माता इसे जबरदस्ती एक्सटेंड कर रहे हैं? क्या दर्शक यह शो दर्शक को बोर कर रहा है?
प्रिया आहुजा जो कि इस सीरियल के डायरेक्टर की वाइफ हैं और सीरियल में रीता नाम से एक रिपोटर की किरदार निभा रही हैं । इन प्रश्नों का जवाब देते हुए प्रिया कहती हैं, ‘मुझे आज तक टीआरपी का खेल समझ नहीं आया लेकिन एक बात ज़रूर है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा का समय अभी पूरा नहीं हुआ है.
तारक मेहता का उल्टा चस्मा का शो की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन हो रही कम
इस सीरियल की टीआपी में इसलिए भी उतार चढ़ाव आया होगा क्योंकि आजकल दर्शक टीवी सीरियल्स से आलावा भी बहुत कुछ देख रहे हैं। आजकल लोग टीवी सीरियल टेलीविजन पर नहीं दिखते हैं । वेब सीरीज और शॉर्ट फिल्मों में अच्छी कंटेंट और एंटरटेनमेंट के वजह से लोग दर्शक टीवी सीरियल कम देखने लगे हैं।
दया बैन ( दिशा वकानी) और नट्टू काका ( घनश्याम नायक ) जैसे कलाकार का शो छोड़ने से शो को भारी नुकसान हुआ है । नट्टू काका और दया बैन के फैंस ने शो देखना कम कर दिया । आपको बता दे शो के सबसे पसंदीदा किरदार नट्टू काका आज हमारे बीच नहीं हैं। और शो की सबसे पसंदीदा किरदार निभाने वाली दया बैन ( दिशा वकानी) ने वर्ष 2017 ने शो छोड़ दी थी ।
शो में नया कंटेंट ना आने को वजह से डायरेक्टर अब जबरदस्ती शो की खींच रहे हैं । अभी भी तारक मेहता का उल्टा चस्मा के लॉयाल फैंस है जो अभी भी शो को तहे दिल से पसंद कर रहे हैं ।