बॉलीवुड के कॉमेडियन सितारों के बच्चे हो गये है इतने बड़े, जल्द करेंगे बॉलीवुड में एंट्री

दोस्तों ये बात तो आप जानते ही है कि एक फिल्म केवल एक्टर या एक्ट्रेस की वजह से हिट नही होती उसमे बाकी कलाकारों की भी उतनी ही भूमिका रहती है जितनी की मैंन हीरो या विलेन की होती है. लेकिन हर बार क्रेडिट हीरो को मिलता है या फिर हिरोइन या विलेन को मिलता है. कई बार फिल्मो की सफलता में हाथ उन कलाकारों का भी रहता है जो हमारा सबसे ज्यादा मनोरंजन करते है और जब बात मनोरंजन की आती है तो कुछ गिने चुने सितारों का चेहरा हमारी आँखों के सामने आता है. बॉलीवुड में ऐसे कितने कॉमेडियन एक्टर आये और गये जिन्होंने अपनी एक्टिंग से फिल्मो में चार चाँद लगाये थे. अगर आप इन्हें भूल चुके है तो एक बार फिर आपको इनकी याद दिलाते है और साथ में इनके बच्चो के बारे में इस पोस्ट में बतायेंगे जो आज बॉलीवुड में मशहूर हो चुके है.
कादर खान
90 के दशक में कादर खान बॉलीवुड के सबसे बड़े कॉमेडियन माने जाते थे. उस समय या तो शक्ति कपूर का नाम चलता था या फिर कादर खान का. कादर खान ने एक से बढकर एक फिल्मो में अपनी कॉमेडी से लोगो का खूब मनोरंजन किया है. आज भी लोग उनकी कॉमेडी को भुला नही पाए है. कादर खान के 3 बेटे है. इनके बड़े बेटे स्ल्फराज खान तेरे नाम जैसी कुछ फिल्मे में नजर आ चुके है. कादर खान के अन्य 2 बेटे भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने को तैयार है और जल्द ही किसी नई फिल्म से डेब्यू कर सकते है.
राजपाल यादव
हंगामा जैसी फिल्मो में अपनी कॉमेडी से हम सभी सभी का दिल जीत चुके राजपाल यादव हर दिल की धडकन है. जिस फिल्म में राजपाल यादव होते है उस फिल्म में वे जान डाल देते है. फिल्म चाहे भले ही फ्लॉप रहे लेकिन राजपाल यादव वाले सीन हर कोई पसंद करता है और शायद कुछ फिल्मे इनकी बेहतरीन कॉमेडी की वजह से चली भी थी. राजपाल यादव के परिवार की बात करे तो इनकी 3 बेटियां है जोकि अभी काफी छोटी है.
संजय मिश्रा
गोलमाल फिल्म तो आपको याद ही होगी जिसमे संजय मिश्रा ने एक डाकू का किरदार निभाया था. जब सब लोग फिल्म के आखिरी भाग में W को ढूंढने लगे तब ये किसी और ही डब्ल्यू को खोज रहे थे. इनकी कॉमेडी देखकर हर कोई अपनी हंसी नही रोक पाया था. संजय की 2 छोटी छोटी बेटियाँ है जिनका नाम बाल मिश्रा और लम्हा मिश्रा है.
विजय राज
विजय राज बॉलीवुड के एक बेहतरीन कॉमेडियन माने जाते है जो आज भी फिल्मो और वेसीरिज में काम करते दिखाई देते है. विजय राज को आपने फिल्म रन में देखा होगा जिसमे इन्होने अभिषेक बच्चन के दोस्त सिधु का किरदार निभाया था. जिन्होंने 5 रूपये की कौआ विरयानी खाई दी और अपनी दमदार एक्टिंग से सबको हंसाया था. विजय राज की एक बेटी है जिसका नाम तनिषा है. तनिषा उम्र में काफी छोटी है और अभी पढाई कर रही है.
असरानी
फिल्म धमाल में अपनी जबरदस्त कॉमेडी से सबका दिल जीतने वाले असरानी को भी लोग काफी ज्यादा पसंद करते है. असरानी ने बॉलीवुड में कई सारी फिल्मे की है इनका एक बेटा है जिनका नाम नवीन असरानी है. नवीन बॉलीवुड से काफी दूर रहते है और वे एक डेंटिस्ट है.