सैफ अली खान नहीं छोड़ना चाहते थे अमृता सिंह को लेकिन इस वजह से छोड़ कर करीना से की शादी

जैसा कि आप जानते हैं सैफ अली खान और अमृता सिंह की कहानी किसी फिल्मी कहानी से बिल्कुल भी कम नहीं है। यह शादी से लेकर तलाक तक चर्चा में ही बने हुए हैं। आज भी इन्हें कई बार सुर्खियों में देखा जाता है। अमृता सिंह और सैफ अली खान की शादी 1991 में हुई थी। यह शादी बहुत ही ज्यादा चर्चा में रही थी, क्योंकि जिस समय अमृता की शादी हुई उस समय वह एक जानी-मानी अभिनेत्री थी और सैफ अली खान ने उस समय फिल्मों में डेब्यू किया था, वहीं सैफ अली खान उम्र में अभिनेत्री से 12 साल छोटे भी थे।
इनकी शादी के दौरान इनके दो बच्चे हुए हैं, जिनका नाम है सारा अली खान और इब्राहिम अली खान शादी के 13 साल बाद लगभग 2014 में यह एक दूसरे से अलग हो गए और उनका तलाक हो गया परंतु, इसकी क्या वजह रही थी आज तक यह सवाल उठता ही रहता है। इसके बावजूद भी एक इंटरव्यू के दौरान सैफ अली खान ने खुद ही इस तलाक की वजह भी बताई थी। सैफ ने अमृता के बुरे बर्ताव के चलते उन को तलाक दिया था। भरे अवार्ड में नील नितिन मुकेश ने सैफ अली खान और शाहरुख खान को बिना थप्पड़ मारे दे दिया सबक
एक इंटरव्यू के दौरान सैफ अली खान ने बताया था, कि अमृता की और उनकी सास की मतलब कि सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर और बहनों सबा और सोहा से बिल्कुल भी नहीं बनती थी, अक्सर अमृता सिंह सैफ अली खान को भी ताने मारा करती थी, जिसके चलते इन दोनों के बीच बहुत मनमुटाव रहने लगा।
जिसके चलते इन्होंने अलग होने का फैसला ले लिया। इसके बाद 2012 में सैफ अली खान ने अभिनेत्री करीना कपूर के साथ शादी कर ली वही तलाक के बाद बच्चों की कस्टडी अमृता सिंह को ही मिली। ऐसे में बच्चों की परवरिश करने की वजह से अमृता ने सैफ अली खान की तरह दूसरी शादी नहीं की। सैफ अली खान का नही भरा करीना कपूर से मन अब नजर आए इस तीसरी लडकी के साथ