Coffee With Karan : इस वजह से कॉफी विद करण सीजन 7 का हिस्सा नहीं बनेंगे शाहरुख खान

Coffee With Karan : कॉफी विद करण सीजन 7 डिजनी प्लस हॉटस्टार पर ऑन एयर हो गया है और कॉफी विद करण में पहले गेस्ट रणवीर सिंह और आलिया भट्ट रहे और यह पहला एपिसोड ही काफी शानदार रहा है। कॉफी विद करण में बॉलीवुड के तमाम सिलेब्रिटीज कॉफी के काउच पर बैठकर करण के सवालों का जवाब देते हैं और इस चैट शो पर हुई हर बात को सुनने के लिए दर्शक और सिलेब्रिटीज़ के फैंस उत्सुक रहते हैं।
Coffee With Karan : शाहरुख खान हर सीजन में पहुंचे हैं
कॉफी विद करण (Coffee With Karan) के सबसे चहेते सेलिब्रिटी शाहरुख खान हर सीजन में पहुंचे हैं और अब तक के सभी सीजन में उनके तमाम सवालों के जवाब सुनकर खुद करण और शाहरुख खान के फैंस भी बेहद खुश हुए हैं। शाहरुख खान की बेबाकी और उम्दा जवाबदेही के चलते कॉफी विद करण के सभी फैंस उन्हें इस शो में देखना चाहते हैं लेकिन एक बुरी खबर कॉफी विद करण के फैंस के लिए सामने आ रही है और वह यह कि शाहरुख खान कॉफी विद करण के सीजन 7 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
करण जोहर आए दिन अपने इस सीजन में आने वाले गेस्ट को लेकर खुलासे करते रहते हैं और एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने शाहरुख खान इस सीजन (Coffee With Karan) में क्यों शामिल नहीं हो पाएंगे इस पर चुप्पी तोड़ते हुए जवाब दिया है कि “मैं तीनों खान आमिर खान शाहरुख खान और सलमान खान को एक साथ पार्टी में तो ला सकता हूं मगर कॉफी विद करण में नहीं।” इसके अलावा करण ने शाहरुख के ना आने पर जवाब दिया “शाहरुख खान इन दिनों सोशल मीडिया और पब्लिक अपीरियंस से दूर रहना चाहते हैं और मैं उनके इस फैसले की इज्जत करता हूं। वह बॉक्स ऑफिस पर आते ही अपने लुक से लोगों को अपना दीवाना बना देंगे।”