तारक मेहता का उलटा चश्मा में होगी दयाबेन की वापसी, तस्वीरे शेयर कर दिशा ने किया ईशारा

दोस्तों तारक मेहता शो पिछले कई सालो से हमारा मनोरंजन करता आ रहा है इस सीरियल का हर एक किरदार बहुत ज्यादा मशहूर हो चूका है.वहीँ पिछले कुछ सालो से दयाबेन शो से गायब है जिन्हें लोग काफी ज्यादा पसंद करते है और उन्हें मिस भी कर रहे है. वहीँ दयाबेन के शो छोड़ने के बाद भी लोग इस सीरियल को उतना ही पसंद कर रहे है जितना पहले करते थे. इस बीच अब लोगो के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने निकल कर आ रही है कि होली पर फैन्स दयाबेन को फिर से तारक मेहता का उल्टा चश्मा में देख पायेंगे. यानी एक बार फिर दया बेन अपने फैन्स को हंसाने आने वाली है. बहुत जल्द दया बेन की शो में एंट्री होगी और फिर से उनके मुह से – हे माँ माताजी, बापूजी जैसे मजेदार शब्द सुनने को मिलने वाले है.
कब होगी दयाबेन की वापसी ?
हाल ही में दयाबेन यानी दिशा वकानी ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरे शेयर की है जिसके बाद लोगो को लग रहा है वे शो में वापसी करने वाली है. फैन्स भी दिशा को शो में देखना चाहते है तो ऐसे में हो सकता है दयाबेन शो में वापसी करे. वहीँ उनके द्वारा शेयर की गयी तस्वीरे भी साफ़ ईशारा कर रही है कि वे वापसी करने वाली है.
दयाबेन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर होली की कुछ तस्वीरे शेयर की है. इन तस्वीरों में दया के साथ उनके भाई सुंदर भी दिखाई दे रहे है जो दयाबेन को रंग लगा रहे है. दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है. वहीँ तस्वीर की कैप्शन में दया ने लिखा है होली आ रही है…
फैन्स ने यूँ लिए मजे
दयाबेन की पोस्ट अब फैन्स लगातार कमेन्ट कर रहे है जिसमे कुछ फैन्स उन्हें जल्द से शो में वापसी करने की भी मांग करने लगे है. वहीँ एक यूजर ने ये तक लिख दिया होली के बाद शो में आ जाना. तो वहीँ कुछ लोगो को लग रहा है होली के मौके पर दया के भाई सुंदर आने वाले है. सुंदर के आने के बाद जेठालाल की बैंड बज जाती है इसलिए दयाबेन ने सुंदर की फोटो शेयर की है.
लेकिन ज्यादातर लोगो का कहना है कि अब दयाबेन शो में वापसी करने वाली है. दरअसल दिशा ने अपनी प्रेगनेंसी के चलते शो को अलविदा कह दिया था. अब उनकी बेटी बड़ी हो गयी है तो हो सकता है वे इस फोटो के माध्यम से फैन्स को बता रही है कि वे जल्द ही शो पर वापसी करने वाली है.