दीपिका पादुकोण ने बताई हॉलीवुड की काली सच्चाई, कहा- उनके साथ सम्बंध बनाना और फिर

home page

दीपिका पादुकोण ने बताई हॉलीवुड की काली सच्चाई, कहा- उनके साथ सम्बंध बनाना और फिर

बॉलीवुड मे अपनी अदाओ से सबका मोह मोहने वाली अभिनेत्री दीपिका पादुकोण दुनिया की सबसे सफल और खूबसूरत हसीनाओं में से एक जानी जाती है.
 | 
deepika ne batai hollywood ki kali sachchai

बॉलीवुड मे अपनी अदाओ से सबका मोह मोहने वाली अभिनेत्री दीपिका पादुकोण दुनिया की सबसे सफल और खूबसूरत हसीनाओं में से एक जानी जाती है.  इन्होंने ने अपने करिअर की शुरुआत काफी काम उम्र से कर दी थी और अपनी मेहनत के बदले बॉलीवुड के साथ साथ पूरी दुनिया मे ही अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेर चुकी हैं। अभी हाल ही मे दीपिका पादुकोण ने काफी हैरान करने वाला खुलासा किया है.

हालांकि अभिनेत्री ने ये खुलासा भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को लेकर नहीं बल्कि हॉलिवुड को  लेकर किया है. दीपिका ने हॉलिवुड मे हो रहे भेद भावों को लेकर अपना अनुभव साझा किया है की कैसे हॉलिवुड जैसी बड़ी फिल्म इंडस्ट्री प्रजातीय रूढ़ प्ररूप को बढ़ावा दे रही है और भारतीयों के लिए वह काम करना कितना मुश्किल है। 


दीपिका पादुकोण ने 2017 में मशहूर हॉलिवुड अभिनेता विन डिजल के अपोजिट मे अपना हॉलीवुड डेब्यू किया था.  जिसके बाद से उन्होंने अपनी फीस भी बढ़ा दी थी क्यूंकी अब वे देश की उन अदाकाराओ की लिस्ट में शामिल हो गई हैं, जो लगातार पूरी दुनिया मे अपने टैलेंट के दम पर अपनी एक अलग पहचान बना रही हैं. दीपिका अभी के दिनों पेरिस फैशन वीक में शिरकत करने के लिए गई हुई हैं. जहा एक इंटरव्यू के दौरान दीपिका पादुकोण ने बड़ी ही हिम्मत से हॉलीवुड के रेशियल स्टीरियोटाइप को लेकर अपने विचार साझा किया और बताया कि वहां के लोग बाहरी देशों के लोगों को किस तरह से देखते हैं.

इंटरव्यू मे कह दी ये बड़ी बात 

इंटरव्यू में दीपिका ने इस बात का खुलासा किया कि, जब भी वे यूएस जाती हैं तो ऐसी कुछ बातें जरूर काही सुनी जाती हैं जो , की उन्हे काफी दुखी करती है . दीपिका ने हॉलीवुड की और फिल्में न करने के पीछे का मुख्य कारण भी इसको बताया. बता दें कि दीपिका हॉलीवुड की XXX: Return of Xander Cage करने से पहले Fast & Furious 7 मे भी एक प्रस्ताव मिल था हालांकि उन्होंने उसे मन कर दिया था.

hollywood hero vin diesel

अब इस फिल्म के बाद दीपिका दोबारा उस गली में नहीं गई. दीपिका ने इसकी वजह इस इंटरव्यू मे बताते हुए कहा कि, मेरी जान पहचान के एक अभिनेता हैं, जिनसे मैं एक वैनिटी फेयर पार्टी में मिली थी. उस  वक्त उन्होंने मुझे कहा था कि, हे वैसे तुम काफी अच्छी इंग्लिश बोलती हो - हालाँकि उस समय मुझे समझ ही नहीं आया कि आखिर इस बात का मतलब था क्या और जब मैंने उनसे पूछा कि आपका क्या मतलब है कि मैं इंग्लिश काफी अच्छी बोलती हूं. क्या आपको ये लगता है की हमें अंग्रेजी बोलनी नहीं आती है!

हालाँकि इसपे सोशल मीडिया पे लोग बोल रहे हैं की सिम्पथी गैन करने के लिए ये अक्सर ऐसे बेतुके बयान देती रहती हैं । अब जो भी हो, दीपिका जी हैं तो कमाल की अभिनेत्री।