एकबार फिर ढीली ड्रेस के कारण हुई तब्बू की ज़बरदस्त बेज्जती, सरेआम हीरोईन की ड्रेस ने दिया धोखा

home page

एकबार फिर ढीली ड्रेस के कारण हुई तब्बू की ज़बरदस्त बेज्जती, सरेआम हीरोईन की ड्रेस ने दिया धोखा

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री तब्बू इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं. 90 क्वे दशक में डेब्यू करने वाली तब्बू ने अपने लम्बे करियर में कई सुपरहिट फ़िल्में की हैं
 | 
एकबार फिर ढीली ड्रेस के कारण हुई तब्बू की ज़बरदस्त बेज्जती, सरेआम हीरोईन की ड्रेस ने दिया धोखा

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री तब्बू इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं. 90 क्वे दशक में डेब्यू करने वाली तब्बू ने अपने लम्बे करियर में कई सुपरहिट फ़िल्में की हैं और वह अब एक्टिव हैं. इसी बीच अब ये अभिनेत्री ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं. तब्बू जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर ‘खुफिया’ फिल्म में नजर आने वाली हैं.   

ui

तब्बू की ख़ुफ़िया फिल्म का हाल ही में टीजर लॉन्च किया गया. फिल्म के इसी इवेंट के दौरान 51 साल की ये अभिनेत्री ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गयी और अब इसी की चर्चा सभी जगह हो रही हैं.

u
 

इवेंट के दौरान तब्बू और फिल्म डायरेक्टर विजय भारद्वाज एक साथ नजर आए। इस दौरान महिला ने शानदार ब्लैक गाउन पहना था। हमेशा की तरह इस ड्रेस में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। हालांकि, एकाग्रता में एक क्षणिक चूक ने उनका पूरा खेल बिगाड़ दिया।

u

इवेंट में तब्बू एक कुर्सी पर बैठकर फिल्म के बारे में बात कर रही थीं। इवेंट के दौरान उनका गाउन फिसल गया और वो अपनी ही लापरवाही का शिकार हो गईं. इस सिचुएशन की सबसे अच्छी बात यह रही कि एक्ट्रेस ने तुरंत ही अपनी ड्रेस का ख्याल रखा।

ty

‘खुफिया’ फिल्म की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये एक स्पाई फिल्म होगी. जो खुफिया तंत्र में काम करने वालों जासूजों की कहानी दर्शाएगी. फिल्म को लेकर ये भी कहा जा रहा हैं कि ये फिल्म मशहूर राइटर अमर भूषण के उपन्यास ‘एस्केप टू नोवेयर’ पर आधारित होगी. 

i

तब्बू हाल ही में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के साथ फिल्म 'भूल भुलैया 2' में नजर आई थीं। वह अपनी आने वाली फिल्म 'खुफिया' के अलावा 'कुट्टे', 'दृश्यम 2' और 'भोला' में भी दिखाई देंगी।