कॉमेडियन भारती क्या बनने वाली है दो बच्चो की माँ ,कमरा देख कर तो ऐसा ही लगता है

दोस्तों जैसा कि आप जानते ही है टीवी की मशहूर कॉमेडियन एंकर भारती सिंह इन दिनों अपनी प्रेगनेंसी इंजॉय करती नजर आ रही है. वे बहुत जल्द माँ बनने वाली है और इस दौरान वे लगातार अपनी पर्सनल चीजे और बच्चे से जुडी बाते लोगो के साथ शेयर करती रहती है. वहीँ भारती के पति हर्ष ने भी हाल ही में एक चैनल यूट्यूब पर बनाया है जिसमे वे अपनी जिन्दगी से जुडी और भारती अपनी प्रेगनेंसी से जुडी जानकारियाँ देती रहती है. इस चैनल पर दोनों अपनी कुछ फन लविंग विडियो को भी शेयर करती है लोग उनकी मस्ती भरी विडियो को काफी ज्यादा पसंद करते है. हाल ही में भारती ने अपने बच्चे के लिए एक नया कमरा तैयार किया हुआ है जिसे उन्होंने सोशल मिडिया पर शेयर भी किया है.
2 बच्चो की माँ बनेगी भारती
भारती ने अपने बच्चे के लिए एक कमरा तैयार किया है इससे साफ पता चलता है वे अपने बच्चे के स्वागत में कोई कमी नही रखने वाली है. भारती ने हर्ष के राइटिंग रूम को बेबी रूम में बदल दिया है. उन्होंने बेबी रूम में पिंक और ब्ल्यू कलर की 2 अलमारी रखी है. हर्ष ने जब बेबी के रूम देखा तो वे हैरान रह गये और उन्होंने फैन्स से सवाल किया – क्या उनके ट्विन्स बच्चे होने वाले है ? कॉमेडियन भारती बनने जा रही मां, प्रेगनेंसी की खबर मजेदार विडियो बना कर बताया
भारती के हिसाब से उनके 2 बच्चे होंगे और इसी वजह से उन्होंने बेबी रूम को लडके और लडकी दोनों के कलर्स से डेकोरेट किया है. इस रूम में भारती ने ब्लू और पिंक पेंट करवाया है और यहाँ पर्दे भी सफेद रंग के लगाये हुए है. इसके साथ ही बेबी के लिए 2 अलमारी रखी गयी है जिनमे एक का रंग नीला है तो वहीँ दूसरी का रंग गुलाबी है.
फैन्स के साथ शेयर किया सरप्राइज विडियो
भारती हमेशा फैन्स के साथ अपनी निजी जिन्दगी के पल शेयर करती रहती है. अब जबकि भारती माँ बनने वाली है तो वे लगातार अपनी प्रेगनेंसी से जुड़े पल अपने फैन्स के साथ शेयर कर रही है. इसके साथ ही भारती ने फैन्स के साथ एक सरप्राइज विडियो शेयर किया है और उन्हें एक पिंक कलर का ड्रेस भी दिखाया है. जिसको देखकर फैन्स ने अंदाजा लगाया कि भारती की 2 जुडवा लडकियाँ होने वाली है और वे बेबी शावर पर पिंक ड्रेस पहनने वाली है.
View this post on Instagram
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन में ही भारती अपने फैन्स के साथ बेबी जेंडर भी शेयर करने वाली है. फिलहाल अभी भारती अपने आने वाले नन्हे मेहमान के रूम को डेकोरेट करने में लगी हुई है. भारती ने कमरे को बहुत ही अच्छे तरीके से सजाया हुआ है और बच्चो के लिए उन्होंने बहुत सारे गिफ्ट्स भी रखे हुए है. भारती ने कहा है वे फैन्स के साथ इसके बाद दूसरा विडियो शेयर किया हुआ है.