कपूर खान की बड़ी बेटी करिश्मा कपूर कितनी सम्पति की मालिक है

दोस्तों बॉलीवुड की सबसे खुबसूरत एक्ट्रेस करिश्मा कपूर को भला आज कौन नही जानता है 90 के दशक में करिश्मा ने अपनी एक्टिंग के दम पर जबरदस्त पहचान बनाई है. करिश्मा कपूर जितना ज्यादा बॉलीवुड में मशहूर हुई है उससे कहीं ज्यादा अपनी पर्सनल जिन्दगी के चलते चर्चा में बनी रहती है.
सालो पहले करिश्मा ने अपने बॉलीवुड करियर को अलविदा कहकर बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी कर ली थी. हालांकि उनकी ये शादी ज्यादा देर चल नही पाई और उन्होंने संजय कपूर से तलाक ले लिया था. दोनों के 2 बच्चे है जिनके परवरिश करिश्मा अकेले कर रही है वहीँ बच्चो की पढाई से लेकर उनकी जरुरतो का खर्चा संजय कपूर उठाते चले आ रहे है. लेकिन अब करिश्मा कपूर दूसरी शादी करने वाली है.
दूसरी शादी करने वाली है करिश्मा
बीते कुछ दिनों से करिश्मा और बिजनेसमैन तोशनिवाला को एक साथ कई जगहों पर साथ देखा गया है. जिसके बाद फैन्स ने उनकी शादी की अटकले लगाना शुरू कर दिया है. हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो करिश्मा कपूर बता सकती है या फिर आने वाला वक्त हो बतायेगा. लेकिन आपको बता दें कि संदीप एक बड़े बिजनेसमैन है साथ ही वे करोड़ो की सम्पति के मालिक है. संदीप के पिता भी एक बिजनेसमैन रह चुके है. संदीप की कम्पनी न केवल भारत में बल्कि विदेशो में भी है. करिश्मा कपूर की ननंद दिखने में है बेहद खूबसूरत, उनके आगे खुद कपूर भरती है पानी
संदीप की गिनती दुनिया के करोडपति लोगो में होती है. संदीप के पास बेश्मुमार दौलत है और उनका एक आलिशान घर भी है जहाँ वे शानदार जिन्दगी बिताते है. उनके पास गाडियो का भी एक अच्छा ख़ासा कलेक्शन है. जिसमे जेगुआर, मर्सडीज जैसे कई महंगी कारे मौजूद है.
दुनिया के करोडपति की लिस्ट में आते है संदीप
संदीप एक सफल बिजनेसमैन है और वे महीने भर में करोड़ो की कमाई करते है ऐसे में अगर करिश्मा कपूर संदीप से शादी करती है तो वे करोडपति बन जाएगी. हालाँकि करिश्मा ने अपने और संदीप के रिश्ते को लेकर कोई ब्यान नही दिया है. दोनों अच्छे दोस्त माने जाते है और जहाँ संदीप अपने बिजनेस पर ध्यान दे रहे है वहीँ करिश्मा अपना सारा ध्यान दोनों बच्चो पर देती है.