मन्दाकिनी की बहु को देख लिया तो ठण्ड में पसीने आ जायेंगे

राम तेरी गंगा मैली फिल्म अभिनेत्री मंदाकिनी को शायद आज तक लोग जानते होंगे। इस अभिनेत्री की रंगत का जादू ही कुछ इस तरह से चढ़ा था, कि लोग उनके दीवाने हो गए थे। इनके ग्लैमरस और अंदाज ने लाखों लोगों का दिल चुरा लिया था। ऐसे में मंदाकिनी ने कई सारे बोल्ड सीन दिए और वह लाइमलाइट में छा गई थी, परंतु आज हम उनकी खूबसूरत बहू के बारे में बात करने जा रहे हैं। मंदाकिनी की बहू किसी भी हीरोइन से कम नहीं लगती हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मंदाकिनी ने पूर्व बुद्धिस्ट मोंक dr. Kagyur T.rinpoche thakur के साथ शादी की थी। इसके बाद उन्होंने 2 बच्चों को जन्म दिया उनकी बेटी का नाम राजबे इनाया ठाकुर और बेटे का नाम रब्बिल ठाकुर है। बेटे की शादी हो चुकी है जिसका नाम बुशरा है।
मंदाकिनी जो बड़े पर्दे से काफी लंबे समय से दूरी बनाए हुए हैं। इनका बॉलीवुड से किसी भी प्रकार का कोई नाता नहीं है, परंतु जहां उनका बेटा फिटनेस इन्थुजियास्त है, वही उनकी बहू बुशरा का करियर बॉलीवुड से जुड़ा हुआ है। हालांकि वह कोई भी हीरोइन नहीं है, बल्कि वह प्रड्यूसर है और नेटफ्लिक्स के लिए कंटेंट प्रोड्यूस करते हैं। इन्होंने अपने वर्क से जुड़ी हुई जानकारी अपनी इंस्टा बायो में दे रखी है। साथ ही वह अपने काम से जुड़ी हुई जानकारियां और तस्वीरों को साझा करती हुई नजर आती हैं। मन्दाकिनी की बेटी है इतनी सुंदर की केटरीना कैफ भी फ़ैल
अगर मंदाकिनी की बहू बुशरा का अपनी सास के साथ बॉन्डिंग की बात की जाए तो, इन दोनों का बॉन्ड काफी अच्छा है और वह उन्हें शादी के काफी सालों पहले से ही जानती है। शादी से पहले भी बुशरा अक्सर मंदाकिनी के घर आया जाया करती थी। मंदाकिनी का बेटा और बहू काफी लंबे समय से दोस्त रह चुके हैं। लगभग 20 साल से वह एक दूसरे को जानते थे। बचपन की दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने शादी कर ली। कभी राम तेरी गंगा मैली में रोल कर चुकी मन्दाकिनी ,अब करेंगी फिल्मो में वापसी