साउथ की इस एक्ट्रेस का लव लैटर लगा घर वालो के हाथ फिर हुई थी जमकर पिटाई

My Village Show : मनोरंजन की दुनिया में अभिनेत्रियों की एक अहम भूमिका होती है क्योंकि अभिनेत्रियां ही अपनी खूबसूरती और ग्लैमर से हर फिल्म और गाने में जान डालती हैं लेकिन अभिनेत्रियां फिल्मों के अलावा अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। हालांकि एक किस्सा एक मशहूर अभिनेत्री का भी रहा है जिसमें या जानकारी हासिल हुई थी कि अभिनेत्री का एक प्यार भरा खत घरवालों के हाथ लग गया था और उसके बाद घरवालों ने उस अभिनेत्री की जमकर पिटाई की थी। दरअसल यह किस्सा किसी और अभिनेत्री का नहीं बल्कि साउथ इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री साई पल्लवी से जुड़ा हुआ है।
My Village Show : घरवाले काफी गुस्सा हो गए थे
हाल ही में साई पल्लवी नेटफ्लिक्स द्वारा संचालित यूट्यूब चैनल “माई विलेज शो” (My Village Show) में राणा दग्गुबाती के साथ अपनी आने वाली फिल्म “विराट पर्वम” का प्रमोशन करने के लिए पहुंची थी। इस शो में साई पल्लवी ने बातचीत के दौरान यह बताया कि उन्होंने स्कूल के दिनों में एक लड़के के लिए प्यार भरा खत लिखा था और यह खत उनके घरवालों के हाथ लग गया था और इसके बाद उनके घरवाले काफी गुस्सा हो गए थे फिर क्या था घर वालों ने साई पल्लवी की जमकर पिटाई कर दी थी।
इस शो के दौरान पल्लवी से पूछा गया कि आपने फिल्म में राणा दग्गुबाती को एक प्यार भरा खत लिखा था तो क्या वह खत आपने खुद लिखा था? इस पर पल्लवी ने जवाब दिया “मैंने यह खत निर्देशकों के कहने पर लिखा था और असल जिंदगी में मैंने एक ही बार एक लड़के के लिए प्यार भरा खत लिखा था, जब मैं सातवीं क्लास में थी लेकिन उस वक्त मेरे घर वालों को इस खत के बारे में पता चल गया था और मेरी काफी पिटाई हो गई थी।”