Sapna Chaudhary: सपना चौधरी के खिलाफ केस दर्ज, भाभी के साथ मारपीट करने और दहेज में क्रेटा गाड़ी मांगने का आरोप

home page

Sapna Chaudhary: सपना चौधरी के खिलाफ केस दर्ज, भाभी के साथ मारपीट करने और दहेज में क्रेटा गाड़ी मांगने का आरोप

सपना चौधरी और उनके परिवार के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराने वाली सपना चौधरी की भाभी का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसके साथ मारपीट शुरू हो गई थी. जब पीड़िता की बेटी हुई तो ससुराल वालों ने बेटी के छूछक के नाम पर उसके परिवार से क्रेटा गाड़ी मांगी. जबकि, छूछक में पीड़िता के पिता 3 लाख, नकद और सोना पहले ही दे चुके थे. लेकिन, क्रेटा ना मिलने पर उसके साथ मारपीट की गई.
 | 
Sapna Chaudhary: सपना चौधरी के खिलाफ केस दर्ज, भाभी के साथ मारपीट करने और दहेज में क्रेटा गाड़ी मांगने का आरोप

Sapna Chaudhary: हरियाणा की फेमस डांसर और 'बिग बॉस 11' फेम सपना चौधरी विवादों में घिर गई हैं। दरअसल, सपना चौधरी और उनके भाई कर्ण और मां के खिलाफ पलवल के महिला थाने में दहेज मांगने और मारपीट करने के लिए गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ है। यह मुकदमा सपना चौधरी की भाभी ने दर्ज कराया है। सपना की भाभी ने ननद सपना चौधरी सहित सास व पति पर छूछक (शगुन) में क्रेटा कार मांगने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं, भाई पर अप्राकृतिक यौन शोषण करने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। गौरतलब है कि जब बच्चा पैदा होता है तो बहू के मायके वाले पहली बार उसके ससुराल आते हैं और उसमें जो शगुन के रूप में गिफ्ट वगैरह लाते हैं उसे हरियाणा के पारंपरिक भाषा में छूछक कहते हैं। इसमें महंगा सामान और गोल्ड वगैरह भी दिया जाता है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, सपना चौधरी के भाई कर्ण सहित उनकी मां नीलम पर दहेज मांगने का संगीन आरोप लगा है। इसके साथ ही सपना चौधरी के भाई पर अप्राकृतिक यौन शोषण करने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। सपना चौधरी की भाभी पलवल की रहने वाली हैं। उन्होंने वहां के महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि साल 2018 में उनकी शादी नजफगढ़ दिल्ली के रहने वाले सपना चौधरी के भाई कर्ण के साथ हुई थी और शादी के बाद से ही उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। उनके साथ कई बार मारपीट भी की गई।

भाभी ने आरोप लगाया है कि जब उन्हें बेटी हुई तो उनके ससुराल वालों ने बेटी के छोछक में क्रेटा गाड़ी की मांग की, लेकिन उनके पिता ने तीन लाख रुपये नगद और सोना-चांदी और कपड़े दिए, लेकिन ससुरालवालों की दहेज की मांग पूरी नहीं हुई। इसके बाद वह उन्हें क्रेटा गाड़ी के लिए प्रताड़ित करने लगे।

पलवल की रहने वाली सपना चौधरी की भाभी ने महिला थाने में दी शिकायत में कहा है कि साल 2018 में उसकी शादी नजफगढ़ दिल्ली के रहने वाले सपना चौधरी के भाई कर्ण के साथ हुई थी, जिसमें शादी पर उनके परिवार ने 42 तोले सोना व दहेज का बाकी सामान भी दिया था। इसके अलावा उनसे शादी का आयोजन दिल्ली के होटल में करने के लिए कहा गया था, जिसका खर्च करीब 42 लाख था। साथ ही तीन लाख रुपये मिलनी में खर्च हुए थे।

नशे में अप्राकृतिक यौन शोषण का आरोप

पलवल की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी दिल्ली के नजफगढ़ निवासी करण के साथ 2018 में हुई थी। आरोपी करण मशहूर डांसर सपना चौधरी का भाई है। पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए कई बार प्रताड़ित किया गया। कई बार उसके साथ मारपीट की गई। पति ने शराब के नशे में उसके साथ अप्राकृतिक यौन शोषण भी किया।

छूछक में क्रेटा गाड़ी की कर दी गई थी मांग 

इस तरह के आरोप सपना चौधरी की भाभी ने लगाए हैं जो पलवल की रहने वाली है। सपना चौधरी की भाभी ने महिला थाने में दी शिकायत में कहा है कि साल 2018 में उसकी शादी नजफगढ़ दिल्ली के रहने वाले सपना चौधरी के भाई कर्ण के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था और उसके साथ कई बार मारपीट की गई। जब उसे बेटी हुई तो उसके ससुराल वालों ने क्रेटा गाड़ी की मांग कर दी। उनके पिता ने 3 लाख नकद  व सोना चांदी कपड़े दिए लेकिन फिर भी उसके ससुराल वालों की दहेज की मांग पूरी नहीं हुई। वह उसे क्रेटा गाड़ी लाने के लिए प्रताड़ित करने लगे।

6 महीने से मायके में रह रही हैं सपना की भाभी

सपना की भाभी ने ये भी आरोप लगाया है कि साल 2020 में 26 मई को उनके पति ने शराब के नशे में उनके साथ मारपीट की और अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए। करीब 6 महीने पहले वो अपने मायके पलवल आ गईं। अभी तक इस मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि वो मामले की जांच कर रहे हैं। आरोप तय होने पर ही किसी को अरेस्ट किया जाएगा।

गैर जमानती धाराओं में FIR

शिकायत की जांच के बाद पलवल महिला थाना में सपना चौधरी, करण, नीलम के खिलाफ धारा 498ए, 377, 406, 323, 506, 34 IPC के तहत FIR हुई है। तीनों आरोपियों को डीएसपी सतेन्द्र कुमार ने जांच में शामिल होने के लिए महिला थाना बुलाया था। इस दौरान आरोपी और पीड़ित पक्ष दोनों के वकील भी साथ रहे। डीएसपी ने केस जुड़े हर पहलू पर पूछताछ की। डीएसपी सतेंदर पूरे मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं। आरोप तय होने पर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। उसके बाद जो भी वैधान‍िक होगा, उसके ह‍िसाब से एक्‍शन ल‍िया जाएगा।