तारक मेहता की टीम ने लता मंगेशकर के गाने को लेकर कर दी इतनी बड़ी चूक

तारक मेहता का उल्टा चश्मा इतना पॉपुलर है कि शायद ही कोई ऐसा घर होगा जहां पर इस सीरियल को देखा नहीं जाता होगा। यह शो लगभग 13 से 14 सालों से लोगों को एंटरटेन करता हुआ आ रहा है। इसके बावजूद भी दर्शकों का इसके प्रति प्यार बिल्कुल भी कम नहीं हुआ है। यह शो हमेशा ही चर्चा में बना रहता है, परंतु इन दिनों एक गलती के चलते यह सुर्खियों में बना हुआ है।
हुआ कुछ यूं कि लता मंगेशकर के गाने ए मेरे वतन के रिलीजिंग डेट को लेकर गलत उल्लेख करने के लिए तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम ने माफी मांगी थी। यह गाना 1965 में रिलीज हुआ था जो कि गलत है इस पर पूरी टीम को माफी मांगनी पड़ी है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम ने ट्विटर पर एक पोस्ट लिखी है और दर्शकों से माफी भी मांगी है। इस टीम ने अपने पोस्ट में लिखा है हम अपने शुभचिंतकों प्रशंसकों और दर्शकों से माफी मांगना चाहते हैं। आज के एपिसोड में हमने गाने ए मेरे वतन के लोगों की रिलीज डेट 1965 बता दी थी। हालांकि अब हम अपनी गलती को को सुधारना चाहते हैं। यह गाना 26 जनवरी 1963 को रिलीज हुआ था। परंतु हम भविष्य में ऐसी गलती दोबारा नहीं करेंगे और इसके प्रति सचेत रहेंगे। हम आप के समर्थन और प्यार की सराहना करते हैं।
Also Read : तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जल्द होने जा रही है इस खूबसूरत एक्ट्रेस की एंट्री
— Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah (@TMKOC_NTF) April 25, 2022
इन दिनों गोकुलधाम में एक म्यूजिक पार्टी चल रही है। पिछले एपिसोड में आईकॉनिक गानों पर चर्चा चलती हुई दिखाई गई थी। इस दौरान स्वर कोकिला के नाम से पहचान बनाने वाली सिंगर लता मंगेशकर के गीत ए मेरे वतन के लोगों के बारे में गलत जानकारी देते हुए बताया गया था कि यह 1965 में रिलीज हुआ था। परंतु इस एपिसोड को दिखाए जाने के बाद पूरी टीम ने सोशल मीडिया पर पहुंच करते हुए सभी लोगों से माफी मांगी है। Also Read : तारक मेहता का टप्पू है तो छोटा सा ,लेकिन कर रहा है डेट इतनी बड़ी औरत को जाने कोन है