जी हां, हम बात कर रहे हैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा। यह शो जो सभी को हंसाता है और इस शो को देखने वालों की कमी नहीं है। सभी लोग रोज अपने टीवी पर इस शो को बहुत ही चाव के साथ देखते हैं। जिसमें जेठालाल, दया बहन, पोपटलाल, भिड़े सभी लोगों को पसंद भी करते हैं, परंतु क्या आप जानते हैं कि इस शो के दो कलाकार रियल लाइफ में भाई बहन है। जी हां और यह शो में सबसे ज्यादा पॉपुलर भी है। आइए आप को उनके बारे में बता दें कि आखिर वह कौन है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि इस फेमस कॉमेडी शो के दो किरदार रियल लाइफ में भाई बहन है, जिनका नाम है दयाबेन और सुंदरलाल। जी हां, यह सीरियल में तो भाई बहन का रोल निभा ही रहे हैं, परंतु यह असल जिंदगी में भी एक दूसरे के भाई बहन है। इनकी केमिस्ट्री लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आती है। आपकी जानकारी के लिए बता दे, कि इनका असली नाम दिशा वकानी और मयूर वकानी है। यह दोनों ही सालों से एक्टिंग कर रहे हैं। इनके पिताजी गुजराती सिनेमा के जाने-माने कलाकार है, हालांकि एक खास एपिसोड में इनके पिता तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी नजर आ चुके हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नट्टू काका का किरदार निभएंगा ये शख्स
हालांकि अब दिशा वकानी इस सीरियल से ब्रेक ले चुकी हैं। लगभग पिछले 5 साल से वह सीरियल में नजर नहीं आई है। अगर दयाबेन सीरियल में नजर नहीं आ रही है, तो उनका भाई सुंदरलाल भी इस सीरियल में नजर नहीं आ रहा है, परंतु इन दोनों को ही उनके फैंस बहुत ज्यादा मिस कर रहे हैं। इन दोनों की फेमस जोड़ी देखने के लिए फैंस बहुत ही बेकारार हैं। हालांकि अभी यह सवाल उठता है, कि इस शो में दयाबेन की वापसी कब होगी हालांकि, इसका जवाब भी किसी के पास नहीं है, सीरियल वाले यह भरोसा तो देते हैं, कि दिशा वकानी सीरियल में वापस आएंगे, परंतु अब तक यह बात मुमकिन नहीं हो सकी है। तारक मेहता की छोटी सोनू दिखती है करीना कपूर से भी ज्यादा सुंदर