तारक मेहता के मेकर्स की ये गलती बनी शैलश लोढ़ा के शो छोड़ने का कारण

home page

तारक मेहता के मेकर्स की ये गलती बनी शैलश लोढ़ा के शो छोड़ने का कारण

सब टीवी का सबसे ज्यादा पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा लगभग 14 साल से लोगों के दिलों पर राज करता हुआ आ रहा है। ऐसे में इस सीरियल के बहुत सारे ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने यह शोध छोड़ दिया है अब हाल ही में शैलेश ने भी यह शोध छोड़ने का विचार कर
 | 
तारक मेहता के मेकर्स की ये गलती बनी शैलश लोढ़ा के शो छोड़ने का कारण

सब टीवी का सबसे ज्यादा पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा लगभग 14 साल से लोगों के दिलों पर राज करता हुआ आ रहा है। ऐसे में इस सीरियल के बहुत सारे ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने यह शोध छोड़ दिया है अब हाल ही में शैलेश ने भी यह शोध छोड़ने का विचार कर लिया है।

तारक मेहता के मेकर्स की ये गलती बनी शैलश लोढ़ा के शो छोड़ने का कारण

इस सीरियल में सभी लोगों के किरदार की अलग अलग पहचान बनी हुई है। शैलेश लोढ़ा यानी तारक मेहता इस सीरियल में लीड रोल में नजर आने वाले तारक मेहता शो को अलविदा कह रहे हैं। आखिरकार 14 साल के बाद रहे इस शो को क्यों छोड़ रहे हैं? क्यों इस सीरियल का हिस्सा नहीं रहना चाहते हैं? असली वजह शैलेश ने खुद बताइए उनका कहना है कि वह इस शो की वजह से बाकी किसी भी शो में नहीं काम कर पा रहे हैं।

तारक मेहता के मेकर्स की ये गलती बनी शैलश लोढ़ा के शो छोड़ने का कारण

उनका कहना है कि अब वह बतौर एक्टर अब और कुछ नया करने की भी सोच रहे हैं। कई बार शैलेश को बहुत सारे ऑफर मिलते रहते हैं, परंतु इस शो की वजह से उन्हें इनकार करना पड़ता है, लेकिन अब जो ऑफर आ रहे हैं वह उन्हें और ज्यादा नहीं ठुकराना चाहते हैं। शैलेश का यह भी कहना है कि वह अपने कॉन्ट्रैक्ट से बिल्कुल भी खुश नहीं है। खबरों के अनुसार यह पता चला है कि मेकर्स उनकी डेट का सही इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं।  हालांकि शैलेश ने इस मुद्दे पर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है।

तारक मेहता के मेकर्स की ये गलती बनी शैलश लोढ़ा के शो छोड़ने का कारण

ऐसे में शो के मेकर्स के लिए यह बहुत ही बड़ा नुकसान हो सकता है, क्योंकि अगर तारक मेहता में आवाज बदल गई तो दर्शकों की क्या प्रतिक्रिया होने वाली है। वही तारक के रूप में शैलेश पिछले 14 सालों से जुड़े हुए हैं। ऐसे में अगर एक नया चेहरा आता है तो इससे सीरियल पर क्या असर पड़ सकता है। Also Read : कितनी सम्पति के मालिक है शैलेश लोढा

तारक मेहता के मेकर्स की ये गलती बनी शैलश लोढ़ा के शो छोड़ने का कारण

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शैलेश ना केवल एक्टर है बल्कि एक लेखक और कवि भी हैं। उन्होंने अब तक अपनी चार किताबें लिख ली है। उनकी लिखी हुई कविता को लोग बेहद पसंद करते हैं। इन कविताओं के चलते उन्हें काफी सारे अवार्ड भी मिल चुके हैं, जैसे कि नेशनल सृजनन अवार्ड, राजस्थान गौरव, भारत गौरव, इंटरनेशनल वैश फेडरेशन के द्वारा उन्हें सम्मानित किया जा चुका है। Also Read ; तारक मेहता में शैलेश लोढ़ा के बाद अब सोनू की शादी की तस्वीर आई सामने