त्योंहारी सीजन से पहले ही मारुति ने अपनी गाड़ियों पर निकाला तगड़ा डिस्काउंट ऑफर, जाने डिस्काउंट के बाद बलेनो की क्या रहेगी कीमत

Mohini Kumari
2 Min Read

फेस्टिवल सीजन जल्द ही शुरू हो जाएगा। ऐसे में कई कंपनियां अपने वाहनों पर फ्री फेस्टिवल सेल शुरू कर चुकी हैं। इसमें देश का सबसे बड़ा कारखाना मारुति सुजुकी भी शामिल है।

इस महीने मारुति ने अपनी नेक्सा डीलरशिप पर 54 हजार रुपए तक का डिस्काउंट दे दिया है। कंपनी बलेनो, इग्निस और सियाज पर बड़ी छूट दे रही है। यदि आप बलेनो, इग्निस या सियाज में कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपको डिस्काउंट की जानकारी होनी चाहिए।

इग्निस पर 54,000 का डिस्काउंट

मारुति सुजुकी इग्निस पर सबसे अच्छा ऑफर। इसमें 35,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 4000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। इस कार को 54,000 रुपये मिलेंगे। यह ऑफर इग्निस के मैनुअल और AGS वैरिएंट पर भी उपलब्ध होगा।

बलेनो पर 40,000 का डिस्काउंट

उसकी सबसे बिकने वाली बलेनो पर भी 40,000 रुपए का डिस्काउंट है। 20,000 का कैश डिस्काउंट और 10,000 का एक्सचेंज बोनस इस पर मिल रहे हैं।

इस कार पर कोई कॉर्पोरेट छूट नहीं मिलेगी। जेटा और अल्फा (MT+AGS) ट्रिम्स पर 35,000 रुपए की छूट है। यह प्रस्ताव सभी CNG ट्रिम्स पर भी लागू है। सिग्मा (MT) और डेल्टा (MT+AGS) पर 40,000 रुपए का ऑफर है।

सियाज पर 28,000 का डिस्काउंट

कम्पनी अपनी लग्जरी सेडान सियाज पर 38,000 रुपए की छूट दे रही है। इसमें 25,000 का एक्सचेंज बोनस और 3,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट है। इसके बावजूद, कंपनी इस पर कोई कैश डिस्काउंट नहीं देती है।

Share this Article
Leave a comment